Kyle Marissa Roth Death: मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर सामने आई है। फेमस टिकटॉकर काइल मारिसा रोथ (Kyle Marissa Roth) का महज 36 साल की उम्र में निधन हो गया। इस खबर ने सभी को सकते में डाल दिया है। काइल की मौत की पुष्टि उनके परिवार वालों ने की है। दरअसल उनकी बहन ने इस खबर की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। साथ ही काइल के फैंस का भी इस खबर को सुन दिल टूट गया है। अभी तक मौत की वजह सा खुलासा नहीं हुआ है
बहन ने दी दुखद सूचना
काइल मारिसा रोथ एक फेमस टिकटॉकर थीं, जिनकी फैन फॉलोइंग शानदार है। उनके निधन की पुष्टि बहन ने की जिन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा कि ‘मेरी बहन काइल मारिसा का पिछले हफ्ते निधन हो गया। हम अभी तक इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं कि ये क्या हो गया है। मैं जानती हूं कि उसने अपने हास्य, बुद्धिमत्ता, सुंदरता से बहुत से लोगों को प्रभावित किया – उसके पास बहुत सारे उपहार थे।
It's sad news about blind item queen, Kyle Marisa Roth. Her mother has confirmed she passed this week 🥺💔 pic.twitter.com/SntFlnYTzM
— Advocate For Britney (@TSBrit114) April 15, 2024
मां ने साझा किया दुख
काइल मारिसा रोथ की मौत से पूरे परिवार में गम का माहौल बन गया है। मां के लिए अपने बेटे को खो देना बहुत ही हृदय विदारक है। रोथ की मां ने एक पोस्ट शेयर कर अपने दुख को जताया। उन्होंने लिखा- ‘यह पर्सनल लाइफ जानकारी शेयर करने वाला मंच नहीं है, लेकिन इस मंच पर मेरे कई कनेक्शन वर्षों पुराने हैं। मेरी बेटी काइल का निधन हो गया है। काइल प्यार करने और खुलकर जीने में विश्वास रखती थीं। अभी कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है और अगले कुछ दिनों तक हमारे साथ ऐसा ही रहेगा। कृपया एक दूसरे के प्रति दयालु रहें।’
Andy Vermaut shares:Gossip TikToker Kyle Marisa Roth’s Sister Shares Update Amid Her Death: Kyle Marisa Roth's memory is not being forgotten. After the controversial TikToker—who was known for reading blind items and discussing celebrity… https://t.co/hDbzXdnnQO Thank you. pic.twitter.com/5TNf5NG2Ci
— Andy Vermaut (@AndyVermaut) April 16, 2024
कैसे हुई मौत?
काइल मारिसा रोथ की अचानक मौत से लोगों सदमे में हैं। परिवार वालों के साथ चाहने वालों का दिल भी टूट गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक काइल की मौत की पुष्टि उनके परिवार वालों ने की है। अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चला है। कहा जा रहा है कि उनकी मौत रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हुई है। बता दें कि काइल के फॉलोअर्स 170,000 से अधिक हैं।
यह भी पढ़ें: मौत को देखा करीब से, लिव-इन में रहते हुए दूसरे को किया डेट