Friday, 27 December, 2024

---विज्ञापन---

छोटी उम्र में फेमस टिकटॉकर की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत, परिवार वालों ने की दुखद खबर की पुष्टि

Kyle Marissa Roth Death: फेमस टिकटॉकर काइल मारिसा रोथ की अचानक मौत से उनके चाहने वालों को सदमा लगा है, उनकी मौत की खबर की पुष्टि परिवार वालों ने की है।

Kyle Marissa Roth

Kyle Marissa Roth Death: मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर सामने आई है। फेमस टिकटॉकर काइल मारिसा रोथ (Kyle Marissa Roth) का महज 36 साल की उम्र में निधन हो गया। इस खबर ने सभी को सकते में डाल दिया है। काइल की मौत की पुष्टि उनके परिवार वालों ने की है। दरअसल उनकी बहन ने इस खबर की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। साथ ही काइल के फैंस का भी इस खबर को सुन दिल टूट गया है। अभी तक मौत की वजह सा खुलासा नहीं हुआ है

बहन ने दी दुखद सूचना

काइल मारिसा रोथ एक फेमस टिकटॉकर थीं, जिनकी फैन फॉलोइंग शानदार है। उनके निधन की पुष्टि बहन ने की जिन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा कि ‘मेरी बहन काइल मारिसा का पिछले हफ्ते निधन हो गया। हम अभी तक इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं कि ये क्या हो गया है। मैं जानती हूं कि उसने अपने हास्य, बुद्धिमत्ता, सुंदरता से बहुत से लोगों को प्रभावित किया – उसके पास बहुत सारे उपहार थे।

मां ने साझा किया दुख

काइल मारिसा रोथ की मौत से पूरे परिवार में गम का माहौल बन गया है। मां के लिए अपने बेटे को खो देना बहुत ही हृदय विदारक है। रोथ की मां ने एक पोस्ट शेयर कर अपने दुख को जताया। उन्होंने लिखा- ‘यह पर्सनल लाइफ जानकारी शेयर करने वाला मंच नहीं है, लेकिन इस मंच पर मेरे कई कनेक्शन वर्षों पुराने हैं। मेरी बेटी काइल का निधन हो गया है। काइल प्यार करने और खुलकर जीने में विश्वास रखती थीं। अभी कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है और अगले कुछ दिनों तक हमारे साथ ऐसा ही रहेगा। कृपया एक दूसरे के प्रति दयालु रहें।’

कैसे हुई मौत?

काइल मारिसा रोथ की अचानक मौत से लोगों सदमे में हैं। परिवार वालों के साथ चाहने वालों का दिल भी टूट गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक काइल की मौत की पुष्टि उनके परिवार वालों ने की है। अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चला है। कहा जा रहा है कि उनकी मौत रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हुई है। बता दें कि काइल के फॉलोअर्स 170,000 से अधिक हैं।

यह भी पढ़ें: मौत को देखा करीब से, लिव-इन में रहते हुए दूसरे को किया डेट

First published on: Apr 16, 2024 09:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.