Kusha Kapila Shares Romantic Post: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बॉलीवुड एक्ट्रेस कुशा कपिला लेटेस्ट पोस्ट की वजह से अचानक सुर्खियों में आ गई हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर मिस्ट्री मैन के साथ कुछ रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं। इस पोस्ट के बाद से ही एक्ट्रेस की डेटिंग रूमर्स को हवा मिल गई है। फैंस एक्ट्रेस की पोस्ट पर कमेंट कर मिस्ट्री मैन के बारे में पूछ रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुशा की ये रोमांटिक पोस्ट काफी वायरल हो गई है। हालांकि इसके पीछे की असली सच्चाई कुछ और ही है। तो चलिए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: Good Wife: हॉलीवुड की ऐसी वेबसीरीज जो बॉलीवुड में बनी और साउथ में भी, OTT पर देखें
इंस्टाग्राम पर वायरल हुई रोमांटिक पोस्ट
कुशा ने अपने इंस्टाग्राम पर जो फोटोज शेयर की हैं इसमें उन्होंने ब्राउन कलर की एक बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है। एक्ट्रेस ने 16 फोटोज शेयर की हैं। इनमें कुछ में वो अकेले पोज देती नजर आ रही हैं तो कुछ में उनके साथ मिस्ट्री बॉय नजर आ रहा है। इस मिस्ट्री बॉय के साथ कुशा रोमांटिक पोज देती नजर आ रही हैं। कुशा के फैंस का सारा ध्यान एक्ट्रेस को छोड़ मिस्ट्री मैन पर गया।
क्या है पोस्ट के पीछे की सच्चाई?
एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में एक कैप्शन भी लिखा जिसमें उन्होंने इन फोटोज की सच्चाई भी बताई। दरअसल ये एक कैंपेन शूट की फोटोज हैं। एक्ट्रेस ने अपने नए ब्रांड Underneat.in के लिए कैंपेन शूट किया। कुशा ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में इस बात की जानकारी भी दी। साथ ही उन्होंने लिखा ये अंडरनीट का एक कैंपेन है।
2023 में हो चुका तलाक
कुशा के फैंस इस पर कमेंट भी करने लगे। जहां कुछ उन्हें उनके कैंपेन की बधाई देते नजर आए तो कुछ को लगा कि उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा कुछ नया खुलासा किया है। बता दें एक्ट्रेस ने साल 2023 में जोरावर अहलूवालिया से तलाक ले लिया था और अब वो सिंगल लाइफ जी रही हैं। दोनों की शादी 2018 में हुई थी। वहीं वो अक्सर एक-दूसरे के साथ फोटोज और वीडियोज भी शेयर करते नजर आते थें, लेकिन 2023 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया। बता दें कुशा ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ और ‘सुखी’ में नजर आ चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: The Society में कौन हैं ‘मिस रूल’? Munawar Faruqui के शो के नए प्रोमो में आईं नजर