Saturday, 11 January, 2025

---विज्ञापन---

Kundali Bhagya की ‘शर्लिन’ के घर गूंजी किलकारी, शादी के 5 साल बाद बनीं मां

Ruhi Chaturvedi Blessed With Baby Girl: 'कुंडली भाग्य' में 'शर्लिन खुराना' का रोल निभाकर फेमस होने वाली रूही चतुर्वेदी के घर नन्हा मेहमान आया है। एक्ट्रेस ने अपने मां बनने की गुड न्यूज सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है।

Ruhi Chaturvedi
Ruhi Chaturvedi file photo

Ruhi Chaturvedi Blessed With Baby Girl: श्रद्धा आर्या के बाद अब एक और ‘कुंडली भाग्य’ की फेमस एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी के घर से बच्चे की किलकारी गूंजी है। रूही चतुर्वेदी ने शादी के 5 साल बाद अपने पहले बच्चे का दुनिया में स्वागत किया है। ‘कुंडली भाग्य’ में ‘शर्लिन खुराना’ का रोल निभाकर फेमस होने वाली रूही चतुर्वेदी ने अपने मां बनने की गुड न्यूज सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है।

यह भी पढ़ें: Amrapali Dubey का इस जगह से खास कनेक्शन, देखें भोजपुरी क्वीन का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन

रूही के घर आई नन्ही परी

रूही चतुर्वेदी ने 9 जनवरी 2025 को अपने पहले बच्चे का जन्म दिया है। एक्ट्रेस के घर बेटी का जन्म हुआ है और इंस्टाग्राम पोस्ट कर यह खुशखबरी फैंस को दी है। रूही ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिस पर लिखा है, ‘वेलकम टू द वर्ल्ड बेबी गर्ल रूही-शिवेन्द्र के साथ 9-1-2025 की डेट लिखी है।’

5 साल बाद मां बनीं एक्ट्रेस (Ruhi Chaturvedi Blessed With Baby Girl)

बता दें कि रूही चतुर्वेदी शादी के 5 साल बाद मां बनी हैं, उन्होंने  शिवेन्द्र ओम सैनियोल से साल 2019 में शादी रचाई थी। कपल के घर शादी के 5 साल बाद बच्चे की किलकारी गूंजी है, एक्ट्रेस ने अपने पति के बर्थडे के मौके पर अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी फैंस को दी थी। 11 नवंबर 2024 को एक्ट्रेस रूही ने बेबी बंप दिखाते हुए एक वीडियो शेयर की थी।

‘शर्लिन’ के रोल से मिली पॉपुलैरिटी

रूही चतुर्वेदी ने टीवी सीरियल से लेकर कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्हें एकता कपूर के शो से घर-घर में पहचान मिली थी। ‘कुंडली भाग्य’ में शर्लिन के नेगेटिव रोल से रूही को काफी पॉपुलैरिटी मिली है और उन्हें लोगों ने उस रोल में बहुत पसंद भी किया था। हालांकि उस सीरियल के बाद रूही ने इंडस्ट्री से दूरी बना रखी है।

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान के को-एक्टर को हार्ट अटैक, ICU में टीकू तलसानिया की हालत नाजुक!

First published on: Jan 11, 2025 01:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.