Thursday, 17 April, 2025

---विज्ञापन---

कुणाल कामरा ने जान को खतरा बता मांगी VC की इजाजत, हाईकोर्ट ने दी सुनवाई की नई तारीख

कुणाल कामरा ने अपनी जान के खतरा बताते हुए कोर्ट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की इजाजत मांगी थी। अब उनकी सुनवाई को नई तारीख 16 अप्रैल मिल गई है।

kunal kamra
kunal kamra

कुणाल कामरा ने मुंबई हाईकोर्ट से अपनी एफआईआर रद्द करने की याचिका दायर की थी। इस मामले में उनके वकील ने भी अपील की थी की उनके मुवक्किल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश करने का मौका दिया जाए। अब उन्हें विवाद में अपना पक्ष रखने का समय दिया है। उन पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ एक कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर यह मामला दर्ज किया गया है, जो उन्होंने एक कॉमेडी शो के दौरान की थी

बॉम्बे हाईकोर्ट में एफआईआर रद्द की कामरा ने दायर की थी याचिका

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस मामले में उनकी सोमवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। इसके बाद उनके लिए राहत भरी खबर सामने आई है जिसमें उन्हें समय दिया गया है।

क्यों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मांग?

कुणाल कामरा के वकील ने सुनवाई के दौरान कोर्ट से अपील की कि उनके मुवक्किल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने की अनुमति दी जाए। उन्होंने बताया कि उनके मुबक्किल को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इन धमकियों की वजह से उनका बाहर निकलना ठीक नहीं होगा और इससे उनकी जान की सुरक्षा को खतरा भी है।

सरकारी पक्ष को जवाब के लिए मिला समय

कोर्ट ने सरकारी पक्ष को इस मामले में जवाब दाखिल करने के लिए 16 अप्रैल तक का समय दिया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 16 अप्रैल को होगी। सुनवाई के लिए समय मिलने के बाद कुणाल कामरा को राहत मिली है।

यह भी पढे़ं: राजेश-डिंपल की नातिन नाओमिका भी दिखेंगी फिल्मों में? मैडॉक फिल्म्स पार्टी में दिखी झलक

First published on: Apr 08, 2025 11:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.