टीवी शो कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने दूसरी बार मां बनने की खुशखबरी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वे बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रहीं हैं। पूजा और उनके पति संदीप सेजवाल इस नए सफर को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
एक इंटरव्यू में पूजा ने बताया कि वे हमेशा से दो बच्चे चाहती थीं और अब उनकी यह ख्वाहिश पूरी हो रही है। उनकी पहली बेटी अब तीन साल की हो चुकी है। फिलहाल पूजा अपने परिवार पर ध्यान दे रही हैं और टीवी से ब्रेक लिया हुआ है। आखिरी बार वे बड़े अच्छे लगते हैं में नजर आई थीं। उन्होंने कहा कि जब उनके बच्चे थोड़े बड़े हो जाएंगे, तब वे काम पर लौटेंगी।
यह भी पढे़ं: ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग में मचा तहलका, ब्लॉकबस्टर ओपनिंग के लिए तैयार सलमान खान की फिल्म