फेमस कवी कुमार विश्वास की बेटी अग्रता की शादी 2 मार्च को हुई। 5 मार्च को दिल्ली में कपल का भव्य रिसेप्शन रखा गया। लेकिन इस शादी से ज्यादा चर्चा में है अग्रता का वेडिंग प्रपोजल, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अग्रता के पति पवित्र खंडेलवाल एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन हैं और ऑल्ट फूड्स नाम से डेयरी प्रोडक्ट कंपनी चलाते हैं। उन्होंने अग्रता को प्रपोज करने के लिए बीच किनारे एक खूबसूरत लोकेशन चुनी और इस खास पल को यादगार बनाने के लिए लाखों रुपये खर्च किए। जिसका प्रमाण उस जगह पर मौजूद महंगी चीजों और आयोजन से पता लगता है। वायरल वीडियो में दोनों की रोमांटिक तस्वीरें भी नजर आ रही हैं। यूजर्स इस ग्रैंड प्रपोजल पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। कोई इसे फिल्मी स्टाइल बता रहा है, तो कोई इसे परफेक्ट लव स्टोरी कह रहा है। शादी के बाद भी यह वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
यह भी पढ़ें: क्या है राम चरण-उपासना की अनोखी वेडिंग स्टोरी, दो दिन, दो शादियां और 4000 मेहमान जानें कपल के प्यार की कहानी