Actress Birthday Special: देश के कोने-कोने से लोग बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के लिए आते हैं, इनमें से कुछ एक्टर सफल होते हैं, कुछ लगातार मेहनत करते हैं, वहीं कुछ एक्टर्स हार मान पीछे हट जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस की कहानी बताने वाले हैं, जो बॉलीवुड में अपना करियर सफल बनाने के लिए लगातार मेहनत कर रही हैं. उन्होंने पिछले साल ही एक तलाकशुदा एक्टर से शादी की थी. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा की, जो कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं. चलिए एक नजर कृति खरबंदा के बॉलीवुड करियर पर डालते हैं.
कृति खरबंदा की पढ़ाई
कृति खरबंदा का जन्म 29 अक्टूबर 1990 को नई दिल्ली में हुआ. उनका पालन-पोषण पंजाबी हिंदू परिवार में हुआ. 1990 के दशक की शुरुआत में ही कृति खरबंदा का परिवार बैंगलोर शिफ्ट हो गया. इसके बाद उन्होंने अपने स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई बैंगलोर से ही पूरी की. इसके अलावा कृति ने ज्वैलरी डिजाइन में भी डिप्लोमा किया है. इसके बाद कृति ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की.
यह भी पढ़ें: उसी एक्ट्रेस के साथ नाचते और रोमांस करते दिखे पवन सिंह, जिसने लगाया था ‘गलत ढंग से छूने’ का आरोप
कृति का एक्टिंग करियर
कृति खरबंदा ने मॉडल करते हुए ही फिल्मों में भी कदम रखा. कृति ने साल 2009 में आई तेलुगु फिल्म ‘बोनी’ (2009) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने साल 2010 में ‘चिरु’ मूवी से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री मारी. लेकिन कृति को लोगों के बीच पहचान कन्नड़ ‘गुगली’ से मिली, जिसमें उन्होंने KGF स्टार यश के साथ काम किया था.
बॉलीवुड में नहीं मिली सफलता
इसके बाद साल 2016 में आई फिल्म ‘राज: रीबूट’ से कृति खरबंदा ने बॉलीवुड में एंट्री ली, जिसमें उन्होंने इमरान हाशमी और गौरव अरोड़ा के साथ काम किया. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस हिट साबित हुई. इसके बाद कृति खरबंदा ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. इसमें ‘शादी में जरूर आना’, ‘यमला पगला दीवाना: फिर से’, ‘हाउसफुल 4’, ‘तैश’, और ’14 फेरे’ जैसी फिल्में शामिल हैं. लेकिन अभी कृति को वो पहचान नहीं मिल पाई है जिसकी वो हकदार हैं.
यह भी पढ़ें: Jay Bhanushali ने तोड़ी तलाक की खबरों पर चुप्पी, वायरल हुआ बेटी के साथ वीडियो
‘फुकरे’ स्टार से की शादी
कृति खरबंदा ने साल 2024 में ‘फुकरे’ स्टार सम्राट से शादी कर ली थी. कृति खरबंदा ने हरियाणा के मानेसर में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी की है.