अनन्या पांडे के कजिन और चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। वह मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी रोमांटिक फिल्म सैयारा से डेब्यू करने जा रहे हैं। बता दें कि यह फिल्म 18 जुलाई को रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस अनीता पड्डा नजर आएंगी। इसी मौके पर आइए जानते हैं कि अहान पांडे कौन हैं।
पांच साल की तैयारी के बाद करने जा रहे बॉलीवुड डेब्यू
बता दें कि अहान पांडे पिछले पांच सालों से अपनी एक्टिंग स्किल्स पर काम कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने खुद को तैयार करने में पूरा ध्यान दिया और सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखी। उनके परिवार के अनुसार, वे अपनी पहली फिल्म की शूटिंग में काफी बिजी चल रहे हैं। इसीलिए वे फिलहाल पब्लिक लाइमलाइट से दूर हैं।
View this post on Instagram
अहान पांडे का परिवार
अहान का जन्म एक फिल्मी और फिटनेस-प्रेमी परिवार में हुआ था। उनके पिता चिक्की पांडे हैं और मां डीन पांडे एक फिटनेस ट्रेनर हैं। उनकी बहन अलाना पांडे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे उनकी चचेरी बहन हैं।
अहान पांडे के बारे में
अहान की पढ़ाई के बारे में बात करें तो उन्होंने अपनी स्कूलिंग मुंबई के ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल से की है। इसके बाद उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरी की। एक्टिंग में आने से पहले उन्होंने फिल्म ‘फ्रीकी अली’ (2016), ‘रॉक ऑन 2’ (2016) और ‘द रेलवे मेन’ (2023) जैसी फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया है।
यह भी पढ़ें: क्या शाहरुख के बाद आमिर भी नए घर में होंगे शिफ्ट? जानें क्यों
अहान को शुरुआत में अजय देवगन के साथ एक सुपरहीरो फिल्म में लीड रोल का ऑफर मिला था। इसमें एक्टर विलेन के रोल में नजर आने वाले थे। यह फिल्म शिव रवैल के निर्देशन में बननी थी और वाईआरएफ 50 की घोषणा का हिस्सा थी। हालांकि, यह प्रोजेक्ट बाद में ठंडे बस्ते में चला गया।
अब उम्मीदें ‘सैयारा’ से
फिल्म ‘सैयारा’ से अहान पांडे अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत कर रहे हैं। यशराज फिल्म्स उन्हें एक नई स्टार के रूप में पेश करने जा रहा है। अब देखना होगा कि यह नई जोड़ी दर्शकों का दिल जीत पाती है या नहीं।
यह भी पढ़ें: दर्दनाक बीमारी से जूझ रहीं जस्टिन बीबर की वाइफ, लेटेस्ट पोस्ट में किया खुलासा