King’s Grand Title Revealed: बॉलीवुड के बाहशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान के फैंस के लिए आज दिन बहुत खास है क्योंकि आज उनके सुपरस्टार का जन्मदिन है. जितना फैंस शाहरुख से प्यार करते हैं उतना ही शाहरुख भी अपने फैंस से प्यार करते हैं. इसलिए उन्होंने अपने जन्मदिन के खास मौके पर फैंस को एक खास तोहफा दिया है. दरअसल, शाहरुख की आने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किंग’ का टाइटल रिवील वीडियो रिलीज कर दिया गया है, जो फैंस के लिए किसी बोनस की तरह है. इस टाइटल रिवील वीडियो में शाहरुख खान जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं.
शाहरुख खान का एक्शन अवतार
फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने शाहरुख खान को बर्थडे विश करते हुए उनके जन्मदिन पर फिल्म ‘किंग’ का टाइटल रिवील वीडियो रिलीज किया है. इसमें SRK का लुक दिखाया गया, जो कि बहुत ही शानदार है. इसमें शाहरुख खान आंखों को बांध देने वाले एक्शन करते नजर आ रहे हैं. इससे ये साफ है कि ये फिल्म दर्शकों को शाहरुख खान का ऐसा रूप दिखाने वाली है जैसा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा होगा. इसमें कोई शक नहीं कि शाहरुख की ‘किंग’ का एक्सपीरियंस ‘पठान’ और ‘जवान’ से भी ज्यादा खतरनाक होने वाला है.
यह भी पढ़ें: Entertainment News LIVE: शाहरुख खान के साथ ये दो एक्ट्रेस मना रही हैं जन्मदिन, एक का घर है 100 साल पुराना
‘1000 जुर्म… 100 देशों में बदनाम’
फिल्म ‘किंग’ के टाइटल रिवील वीडियो में शाहरुख के एक्शन के अलावा उनके डायलॉग भी काफी दमदार हैं. टाइटल रिवील वीडियो के आखिर में शाहरुख कहते हैं कि ‘1000 जुर्म… 100 देशों में बदनाम, दुनिया ने किया सिर्फ एक ही नाम.’ इसके बाद फिल्म का टाइटल आता है. इसके अलावा, वो यह भी कहते हैं, ‘डर नहीं, दहशत हूं… मैं.’ 1 मिनट 11 सेकंड के इस टाइटल रिवील वीडियो ने फैंस को अभी से फिल्म के लिए एक्साइटेड कर दिया है.
2026 में रिलीज होगी ‘किंग’
फिल्म टाइटल रिवील वीडियो में फैंस ने एक और बात नोटिस की. इसमें शाहरुख खान किंग ऑफ हार्ट्स के कार्ड को हथियार की तरह इस्तेमाल करते दिख रहे हैं. ये उनके असली नाम किंग ऑफ हार्ट्स यानी दिलों के बादशाह की तरफ इशारा करता है. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘किंग’ साल 2026 में रिलीज होगी. बता दें कि ये ‘पठान’ के बाद डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद और शाहरुख खान का कोलैबोरेशन है.