मोहब्बतें फेम एक्ट्रेस किम शर्मा ने साल 2010 में अली पुंजानी से शादी की थी। उनकी शादी के छह साल बाद तलाक हो गया था। हाला। एक समय ऐसा भी आया था जब उनकी दो शादिया टूटने की अफवाहें चल रही थीं। इन अफवाहों पर सफाई देते हुए किम ने कहा था कि उनकी केवल एक शादी हुई है, लेकिन उन्होंने तीन से चार बार सगाई की है। उन्होंने यह भी साझा किया कि उन्हें बच्चों की इच्छा नहीं है और वे खुद को बच्चों के लिए टिफिन पैक करते हुए नहीं देख सकतीं। फिल्मी करियर छोड़ने के बाद, किम अब एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चला रही हैं और पूर्व में क्रिकेटर युवराज सिंह और एक्टर हर्षवर्धन राणे को डेट कर चुकी हैं। ज्यादा जानकारी के लिए E24 का वीडियो देखिए।
यह भी पढे़ं: एक्स वाइफ के गंभीर आरोपों पर भड़के एक्टर बाला, बोले –’उन्हें मेडिकल हेल्प की जरूरत…’