Kiara Advani Pregnancy Rumours: साल 2024 में दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा मां बनी हैं और अब लग रहा है कि साल 2025 में भी फिल्मी गलियारों से खूब सारी खुशखबरी फैंस को सुनने को मिलने वाली हैं। इस बीच अब एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के प्रेग्नेंसी रूमर्स तेजी से वायरल हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि कियारा और सिद्धार्थ शादी के 2 साल बाद पेरेंट्स बनने जा रहे हैं, आइए बताते हैं अचानक कियारा की प्रेग्नेंसी रूमर्स क्यों फैल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Karan Veer Mehra होंगे इविक्ट? Bigg Boss 18 में सारा के इल्जाम से पलटा गेम
क्या प्रेग्नेंट हैं कियारा आडवाणी?
कियारा इन दिनों अपनी अपकमिंग साउथ फिल्म ‘गेम चेंजर’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं, इस फिल्म में उनके साथ रामचरण लीड रोल में हैं। मगर इस बीच कियारा की प्रेग्नेंसी की खबरों ने तूल पकड़ लिया है, जिसकी वजह सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की क्रिसमस पोस्ट है, जिसने इंटरनेट पर खलबली मचा दी है।
क्रिसमस पोस्ट से मिला हिंट
दरअसल, कियारा आडवाणी और उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा ने क्रिसमस के मौके पर फैंस को बधाई देते हुए अपनी एक फोटो शेयर की है। कियारा और सिद्धार्थ ने फोटो में एक-दूसरे को गले लगाया हुआ है और दोनों साथ में बेहद प्यारे लग रहे हैं। सिद्धार्थ कैजुअल आउटफिट में हैं और कियारा ने एक खूबसूरत-सा ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डोट गाउन पहना है। कियारा की ड्रेस को ही उनकी प्रेग्नेंसी का हिंट समझ रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
यूजर्स पूछ रहे सवाल
अनुष्का शर्मा ने भी अपनी प्रेग्नेंसी से पहले पोल्का डोट ड्रेस पहनी थी। इस वजह से एक्ट्रेस के पोल्का डोट ड्रेस को लोग प्रेग्नेंसी से जोड़ने लगते हैं। कियारा की पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘मुझे लग रहा है वो प्रेग्नेंट है’, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘पोल्का डोट..समझ रहो?’,तीसरे यूजर ने बोला, ‘प्रेग्नेंसी के लिए बॉलीवुड की ऑफिशियल ड्रेस’ एक और यूजर ने बोला, ‘कियारा क्या ये आपकी प्रेग्नेंसी का हिंट है।’
यह भी पढ़ें: Kashish-Sara हुईं एक्सपोज, KaranVeer की 6 दलीलों से हर युवा को लेना चाहिए सबक