बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी आगामी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में चल रही हैं। ‘वॉर 2’ और ‘डॉन 3’ जैसी बड़ी हिंदी फिल्मों के साथ-साथ वह कन्नड़ फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ साउथ सुपरस्टार यश नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए कियारा को इतनी बड़ी रकम मिली है कि वह अब प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसी हाई-फीस चार्ज करने वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हो गई हैं।
‘टॉक्सिक’ के लिए कियारा को मिली कितनी रकम?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कियारा आडवाणी को ‘टॉक्सिक’ के लिए 15 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस मिली है। अगर यह खबर सही साबित होती है, तो वह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेसेस में शुमार हो जाएंगी।
बॉलीवुड की बाकी एक्ट्रेस ने चार्ज की कितनी फीस?
बॉलीवुड की एक्ट्रेस की बात करें तो अब तक सिर्फ कुछ ही एक्ट्रेसेस इतनी बड़ी फीस चार्ज करती आई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा को एसएस राजामौली और महेश बाबू की फिल्म के लिए 30 करोड़ रुपये मिली थी। वहीं दीपिका पादुकोण को ‘कल्कि 2898 AD’ के लिए 20 करोड़ रुपये की फीस मिली थी। अब कियारा भी इस लिस्ट में शामिल हो गई हैं, जिससे यह साफ है कि इंडस्ट्री में उनकी डिमांड तेजी से बढ़ रही है।
‘टॉक्सिक’ की रिलीज डेट?
‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ को गीतू मोहनदास ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के बैनर तले बनाई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को एक से ज्यादा भाषा हिंदी, कन्नड़ और अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: ’12वीं फेल’ थिएटर्स में ‘एनिमल’ से पीछे क्यों? ओटीटी पर क्यों हुई हिट? ‘वनवास’ एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में किया रिवील
कियारा आडवाणी वर्कफ्रंट
कियारा आडवाणी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह वॉर 2 में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा का वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स प्रोड्यूस कर रहा है। ‘वॉर 2’ 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके साथ वह डॉन 3 में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि प्रेग्नेंसी की वजह से वह फिल्म से बाहर हो सकती हैं। फिलहाल, ‘डॉन 3’ की शूटिंग शुरू नहीं हुई है और इसकी रिलीज डेट के बारे में भी कोई अपडेट नहीं आया है। साल 2014 में ‘फुगली’ से डेब्यू करने वाली कियारा आडवाणी ने अपनी मेहनत से बॉलीवुड में एक मजबूत जगह बना ली है। ‘कबीर सिंह’, ‘गुड न्यूज़’, ‘शेरशाह’ और ‘सत्यप्रेम की कथा’ जैसी फिल्मों से उन्होंने खुद को एक बैंकएबल स्टार साबित किया है। अब, जब वह सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में शामिल हो गई हैं, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि उनकी आने वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखाती हैं।
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन लीक हुई विक्की कौशल की ‘छावा’, इंटरनेट पर 1,818 से ज्यादा शेयर हुए लिंक्स; केस दर्ज