Khushbu Sundar Slams Trolls: साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस, पॉलिटिशियन और फिल्म प्रोड्यूसर खुशबू सुंदर अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. इन दिनों वो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका कोई प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि ट्रोलर्स को दिया गया करारा जवाब है. दरअसल, खुशबू पर चैटजीपीटी की मदद से ट्वीट करने का आरोप लगाया गया, जिसके बाद वो भी चुप नहीं बैठी और ट्रोल करने वालों की क्लास लगा दी.
इसके बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उनकी तारीफ करते हुए उन्हें सपोर्ट भी किया. आइए आपको देते हैं इस मामले की पूरी जानकारी.
क्यों हुईं ट्रोल?
हाल में खुशबू ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक राजनितिक पोस्ट शेयर किया, जिसके बाद ट्रोलर्स ने उनके इंटेलिजेंस पर सवाल उठाने शुरू कर दिए और इस मामले को उनकी पढाई- लिखाई से जोड़ दिया. खुशबू के पोस्ट पर एक ट्रोलर ने लिखा कि क्या वो सच में तंज कसने वाले ट्वीट्स करना जानती हैं या फिर इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटजीपीटी की मदद लेती हैं. आगे उसने ताना मारते हुए कहा कि “हमें तो पता है आप सिर्फ आठवीं तक पढ़ी हैं. आइए आपको बताते हैं खुशबू ने इस पर क्या कहा?
खुशबु ने दिया मुंहतोड़ जवाब
खुशबू ने उस कमेंट को री-ट्वीट करते हुए लिखा कि पॉलिटिशियन और पॉपुलर एक्टिविस्ट कुमारस्वामी कामराज भी सिर्फ चौथी तक ही पढ़े हैं. उन्होंने लिखा कि इंटेलिजेंस का मतलब सिर्फ रिपोर्ट कार्ड पर नंबर नहीं होते, बल्कि जिंदगी से मिली हुई सीख ही आपकी इंटेलिजेंस होती है. आगे वो लिखती हैं कि कामराज जैसे बड़े नेता भी चौथी क्लास से आगे नहीं पढ़ सके. इसलिए शांत रहो और उन्हें अपनी बात कहने के लिए चैटजीपीटी की कोई जरूरत नहीं है.