Khesari Lal Yadav Chhath Song: यूपी और बिहार में छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं. जैसे-जैसे छठ पास आ रहा है, वैसे-वैसे भोजपुरी छठ गीतों की गूंज चारों तरफ सुनाई देने लगी है. भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री ने हमें छठ पूजा के कई बेहतरीन भक्ति वाले गाने दिए हैं, जिन्हें सुनकर मन बिल्कुल गदगद हो जाता है. दर्शक ऐसे गानों को बार- बार देखना और सुनना पसंद करते हैं. आज हम आपको खेसारी लाल यादव के उस गाने के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे यूट्यूब पर मिलियन में व्यूज मिले हैं.
खेसारी लाल यादव का मशहूर छठ गीत
छठ पूजा के आते ही यूट्यूब पर छठ माता के गीतों की लाइन लग जाती है. हर साल कई नए गाने रिलीज होते हैं, वहीं कुछ सदाबहार भक्ति के गानों की धुन हर घाट पर सुनाई देती है. गाने नए हो या पुराने, सभी में छठ की महिमा और आस्था झलकती है. हम खेसारी लाल यादव के जिस गाने की बात कर रहे हैं, उसका नाम ‘छठ घाटे चली’ है. चार साल पहले रिलीज हुआ ये गाना आज भी लोगों के जहन में है. इसके अलावा आपको बता दें कि इसे यूट्यूब पर अब तक 150 मिलियन से व्यूज मिल चुके हैं. व्यूज के नंबर बताते हैं कि लोगों में छठ पूजा को लेकर कितनी श्रद्धा और भक्ति है.
खेसारी लाल यादव के छठ गीत
खेसारी लाल यादव के ‘छठ घाटे चली’ गाने में उनके साथ अंतरा सिंह प्रियंका भी शामिल है. खेसारी ने इसके अलावा भी कई छठ के गाने गाए हैं, जैसे ‘घरे घरे ठेकुआ छनाता’, ‘पटना के घाट नीक लागेला’, ‘छपरा मे छठ मनाएंगे’ और ‘माथे पर दौरावा नचेला’. उनके ये सभी गाने लोगों के दिलों में बस चुके चुके हैं. छठ का घाट इन गानों के बिना सूना सा लगता है.
ये भी पढ़ें:-Bhai Dooj Special: इन गानों में झलकता है भाई-बहनों का प्यार, दिल छू जाएंगे ये एवरग्रीन सांग्स