Khesari Lal New Bhojpuri Song: भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव पिछले कुछ समय से बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सुर्खियों में थे. हालांकि, खेसारी लाल को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद भी खेसारी ने हिम्मत नहीं हारी और चुनाव के बाद वापस से फैंस के लिए काम करना शुरू कर दिया है. हाल ही में खेसारी लाल का नया भोजपुरी गाना रिलीज हो गया है, जिसने आते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है. गाने ने महज 3 दिन में मिलियन में व्यूज बटोरे हैं.
खेसारी का नया भोजपुरी सॉन्ग
खेसारी लाल यादव के नए भोजपुरी सॉन्ग का टाइटल ‘लागेलु नागिन जईसे’ है, जिसे 3 दिन पहले यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. इस गाने में एक बार फिर खेसारी लाल अपने रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस गाने में एक बार फिर खेसारी अपने डांस मूव्स और चेहरे के हाव-भाव से आपका दिल चुराने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: Smriti Mandhana की शादी टली, अस्पताल में भर्ती हुए क्रिकेटर के पिता
समिता और खेसारी की केमिस्ट्री
‘लागेलु नागिन जईसे’ सॉन्ग में खेसारी लाल यादव का डैशिंग अंदाज देखने को मिल रहा है. वहीं, एक्ट्रेस समिता गिरी की दिलकश अदाए और लुक किसी को भी दीवाना बना सकती हैं. म्यूजिक वीडियो में समिता गिरी के साथ खेसारी लाल जबरदस्त रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. गाने में खेसारी लाल यादव और समिता की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री ने इंटरनेट पर आग लगाने का काम किया है.
3 दिन में मिले मिलियन व्यूज
भोजपुरी गाना ‘लागेलु नागिन जईसे’ को खेसारी लाल यादव ने शिल्पी राज के साथ गाया है. वहीं, छोटू यादव (सुरजीत) ने गाने के लिरिक्स लिखने की जिम्मेदारी संभाली है। इसके अलावा, आर्या शर्मा ने गाने के म्यूजिक को कंपोज किया है. खेसारी का ये गाना फैंस को काफी पसंद आ रहा है. महज 3 दिन में गाने को 2.1 मिलियन व्यूज मिल गए हैं.