Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song: भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव पिछले कुछ दिनों से बिहार चुनाव को लेकर बिजी थे. वो छपरा की विधानसभा सीट से चुनाव लड़े, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस चुनावी हार के बाद खेसारी लाल ने दोबारा फिल्मों का रुख किया. हाल ही में उन्होंने एक गाना भी रिलीज किया है, जो इस समय ट्रेंड कर रहा है. लेकिन आज हम खेसारी लाल यादव के एक पुराने गाने की बात करने वाले हैं, जिसके बिना आज भी पूर्वांचल और बिहार की बारात अधूरी है. इस गाने को यूट्यूब पर 580 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं.
गाने को मिले 585 मिलियन व्यूज
हम खेसारी लाल के जिस भोजपुरी गाने की बात कर रहे हैं, उसका टाइटल ‘सज के सवार के’ है. 7 साल पहले रिलीज हुआ ये भोजपुरी सॉन्ग आज भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. खेसारी के गाने भी लोगों को उतने ही पसंद हैं जितने पहले थे. शायद इसलिए आज भी शादी के संगीत फंक्शन और बारात में ये गाना बजाया जाता है. ‘सज के सवार के’ भोजपुरी सॉन्ग को यूट्यूब पर 585 मिलियन (58.5 करोड़) से ज्यादा व्यूज मिले है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ये कंटेस्टेंट बना इस सीजन का पहला फाइनलिस्ट, साथ ही पूरी हुई कैप्टन बनने की मुराद
काजल और खेसारी का रोमांस
भोजपुरी गाने ‘सज के सवार के’ में खेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस काजल राघवानी स्क्रीन शेयर कर रही हैं. इस गाने के वीडियो में काजल राघवानी और खेसारी लाल की जोड़ी कमाल रही है. साथ ही, दोनों की डांस केमिस्ट्री ने इस पूरे गाने में जान फूंकने का काम किया है. इसके अलावा, काजल और खेसारी का रोमांस आपका मूड फ्रेश कर देगा.
किसने गाया गाना?
खेसारी लाल यादव ने ‘सज के सवार के’ भोजपुरी गाने को सिंगर प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है. वहीं, गाने के लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखे हैं. गाने का म्यूजिक मधुकर आनंद ने डायरेक्ट किया है.