Thursday, 9 January, 2025

---विज्ञापन---

Krishna Shroff Networth:फिल्मों से दूर रहकर भी करोड़ों की मालकिन हैं टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा, जानें उनकी नेटवर्थ

Krishna Shroff Networth: एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा की अपनी अलग पहचान हैं और वो करोड़ों की मालकिन हैं। कृष्णा श्रॉफ अब खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 में नजर आएंगी। उनके स्टंट करता देखने के लिए सब लोग भी एक्साइटेड हैं।

Edited By : Priyanka | Updated: Jun 5, 2024 18:27
Share :
Krishna Shroff

[contact-form][contact-field label="Name" type="name" required="true" /][contact-field label="Email" type="email" required="true" /][contact-field label="Website" type="url" /][contact-field label="Message" type="textarea" /][/contact-form]

Krishna Shroff Networth: जैकी श्रॉफ  की बेटी और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। वो टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 में स्टंट करती दिखाई देने वाली हैं। सोशल मीडिया पर कृष्णा बहुत एक्टिव रहती हैं और उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। जबकि वो फिल्म इंडस्ट्री में बिल्कुल दिलचस्पी नहीं रखती हैं, लेकिन वो फिटनेस की दुनिया पर राज करती हैं। कृष्णा न सिर्फ बास्केट बॉल कोच हैं साथ ही MMA फाइटर भी हैं। बता दें कि कृष्णा श्रॉफ एक सक्सेसफुल बिजनेसुवमन हैं और खुद का मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स स्टूडियो चलाती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल नेट वर्थ 41 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें: Panchayat 3: बदल गए पंचायत के प्रह्लाद पांडेय, नए सीजन में किरदार में दिखा नयापन

 

First published on: May 29, 2024 05:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.