बिग बॉस के बाद टीवी का मोस्ट पॉपुलर रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ है, जिसके सीजन 15 का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इस शो में को लेकर दर्शकों में क्रेज बना हुआ है और फैंस जानने के लिए बेकरार हैं कि इस सीजन में कौन-कौन स्टार्स खतरों से खेलते दिखाई देंगे। बीते दिनों खबर सामने आई थी कि टीवी एक्टर हितेश भारद्वाज का नाम सामने आया था। शो को लेकर नया अपडेट सामने आया है और खबर है कि इस स्टंट शो में टीवी एक्टर नजर आ सकते हैं, जो फिलहाल अपने ब्रेकअप रूमर्स के चलते खबरों में बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें: GHKKPM छोड़ते ही Khatron Ke Khiladi 15 में एंट्री लेगा TV का ये हैंडसम मुंडा? संभावित लिस्ट में कौन-कौन?
‘उड़ारियां’ एक्टर बनेंगे कंटेस्टेंट!
कलर्स के सीरियल ‘उड़ारियां’ में लीड रोल के रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 15 में हिस्सा लेने की खबर सामने आ रही है। ‘उड़ारियां’ फेम एक्टर अंकित गुप्ता इन दिनों एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी के साथ अपने ब्रेकअप रूमर्स को लेकर गॉसिप गलियारों में छाए हुए हैं। लेकिन इस बीच खबर आई है कि वो खतरों के खिलाड़ी के सीजन 15 में एंट्री ले सकते हैं।Biggboss.tazakhabar के मुताबिक, खतरों के खिलाड़ी 15 के मेकर्स और अंकित गुप्ता के बीच बातचीत चल रही है और एक्टर की एंट्री को कंफर्म माना जा रहा है।
कंफर्म हो सकता है अंकित का नाम!
कहा जा रहा है कि अंकित गुप्ता को इस सीजन के लिए लगभग कंफर्म माना जा रहा है। दरअसल, अंकित पिछले सीजन भी शो में एंट्री लेने वाले थे, लेकिन तब वो अपने शो की वजह से एंट्री नहीं ले पाए थे। मगर अब उनका शो खत्म हो चुका है और ऐसे में खतरों के खिलाड़ी के इस सीजन में अंकित एंट्री ले सकते हैं, अगर मेकर्स के साथ सब सही रहता है। हालांकि अभी इस खबर की कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है, ऐसे में E24 बॉलीवुड इस खबर की अभी पुष्टि नहीं करता है।
प्रियंका चाहर से हुआ ब्रेकअप
अंकिता गुप्ता को लेकर बीते दिनों ही खबर सामने आई है कि उनका और प्रियंका चाहर चौधरी का ब्रेकअप हो गया है। बिग बॉस 16 में इन दोनों स्टार्स के केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आई थी। मगर अब खबर है कि 2 साल तक एक- दूसरे को डेट करने के बाद इन दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली हैं। हालांकि प्रियंका और अंकित ने अपने ब्रेकअप की खबर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 15 के लिए 2 नए स्टार्स को किया अप्रोच, 1 तो रह चुकी इमरान हाशमी की हीरोइन