Khatron Ke Khiladi 15: टीवी पर स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 15 को लेकर इस समय बज बनाया हुआ है और फैंस नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खतरों के खिलाड़ी को पिछले कई सीजन से रोहित शेट्टी डायरेक्टर कर रहे हैं। खतरों के खिलाड़ी 15 के कंटेस्टेंट्स को लेकर भी अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं, हाल ही में खबर थी कि इस सीजन में टीवी की दो बहुएं एंट्री लेने वाली हैं। इस बीच अब खबर है कि टीवी की दुनिया की एक मशहूर एक्ट्रेस 9 साल बाद स्टंट शो से कमबैक कर सकती है। गोविंदा की भांजी को लेकर चर्चा है कि वो खतरों के खिलाड़ी 15 में एंट्री ले सकती हैं।
यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में CBI की फाइनल रिपोर्ट, किसी को नहीं ठहराया दोषी
गोविंदा भांजी करेगी शो में एंट्री?
खतरों के खिलाड़ी पिछले 14 साल से लोगों को एंटरटेन करता आ रहा है और अब इस रियलिटी शो का सीजन 15 आने वाला है। टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस और गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना को हैरतअंगेज स्टंट शो के लिए अप्रोच किया गया है, फिलहाल मेकर्स और रागिनी के बीच बातचीत चल रही है। हालांकि अभी इसे लेकर एक मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है।
9 साल बाद TV पर होगा कमबैक
टेलीविजन एक्ट्रेस रागिनी खन्ना पिछले 9 साल से इंडस्ट्री से दूर हैं, ऐसे में हो सकता है कि वो रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 से वो टीवी पर कमबैक कर सकती हैं। रागिनी खन्ना के फैंस उनके टीवी पर वापसी करने का इंतजार कर रहे हैं और इस खबर ने उनके मन में एक उम्मीद जगा दी है। हालांकि अब देखना होगा कि क्या रागिनी स्टंट रियलिटी शो करने के लिए हामी भरकर अपने फैंस को खुशखबरी देती हैं या नहीं।
अंकिता गुप्ता ने किया इंकार
हालांकि इस बीच एक खबर यह भी है कि टीवी एक्टर अंकिता गुप्ता ने रोहित शेट्टी के स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है। अंकित ने अपने शो में आने की खबरों को खारिज कर दिया है और कहा कि वो इस सीजन में एंट्री नहीं ले रहे हैं। अंकित इन दिनों प्रियंका चाहर चौधरी के साथ अपने ब्रेकअप रूमर्स के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं, लेकिन इन दोनों कभी अपने रिश्ते को दुनिया के सामने एक्सेप्ट नहीं किया था, हमेशा एक-दूसरे को अपना अच्छा दोस्त ही बताते थे।
यह भी पढ़ें: ‘मुझे खुद से नफरत…’ 31 साल के पॉपुलर सिंगर का पोस्ट में छलका दर्द, वायरल हुईं पोस्ट