Khatron Ke Khiladi 15: टीवी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 15 को लेकर बज बना हुआ है, शो को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं। कलर्स के पॉपुलर शो खतरों के खिलाड़ी 15 में कौन-कौन स्टार्स एंट्री लेने वाले हैं, वो जानने के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं। ताजा खबर है कि खतरों के खिलाड़ी 15 से टीवी की दुनिया का एक मोस्ट पॉपुलर एक्टर कमबैक कर सकता है। चलिए जानते हैं कि टेलीविजन का कौन-सा हैंडसम मुंडा अब खतरों का सामना करता नजर आ सकता है।
यह भी पढ़ें: इन्फ्लुएंसर की याद में पत्नी की आंसुओं से भीगी होली, कहा- जैसे 11 साल बीत गए…
टीवी का ये हैंडसम मुंडा लेगा एंट्री!
स्टारप्लस के पॉपुलर सीरियल गुम है किसी के प्यार में फेम एक्टर खतरों के खिलाड़ी के सीजन 15 में हिस्सा ले सकते हैं। गुम है किसी के प्यार फेम एक्टर हितेश भारद्वाज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। गुम है किसी के प्यार में छोड़ते ही एक्टर हितेश भारद्वाज के हाथ टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो लग गया है। biggboss.tazakhabar के मुताबिक, खतरों के खिलाड़ी 15 में एक्टर हितेश भारद्वाज की एंट्री हो सकती है। हितेश भारद्वाज को शो के मेकर्स ने इस सीजन के लिए अप्रोच किया है।
KKK15 की संभावित लिस्ट देखें-
रोहित शेट्टी पिछले कई सीजन से खतरों के खिलाड़ी को होस्ट करते आ रहे हैं और हर बार यह शो लोगों को खूब एंटरटेन करता है। पिछले सीजन को टीवी एक्टर करणवीर मेहरा ने अपने नाम किया था और उसके बाद वो बिग बॉस 18 के भी विनर बने। खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 की संभावित लिस्ट में कई नाम शामिल है, जिसमें दिग्विजय राठी, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग, भाविका शर्मा, कृषाल आहूजा, गुलकी जोशी, मल्लिका शेरावत, गौरव खन्ना, मोहसिन खान, गौतम गुलाटी, गौरी नागौरी का नाम सामने आया है। इस सीजन का पहला कंफर्म कंटेस्टेंट ओरी को कहा जा रहा है, जो बॉलीवुड स्टार्स के साथ अक्सर नजर आते हैं।
टीवी पर कब देगा दस्तक?
खतरों के खिलाड़ी 15 को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन फैंस इस सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खबरों की मानें तो खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 इस साल मई में फ्लोर पर आ सकता है और जून या जुलाई महीने में शो टीवी पर ऑनएयर हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: Alia Bhatt पर बर्थडे पर सौतेली बहन ने लुटाया प्यार, सास-ननद ने भी किया विश