Khatron Ke Khiladi 15: खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 को लेकर रोजाना नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। खतरों के खिलाड़ी 15 को लेकर फैंस के बीच काफी क्रेज भी देखने को मिल रहा है और हर कोई जानने के लिए बेकरार है कि इस सीजन की कंटेस्टेंट्स लिस्ट कब रिवील होगी। हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से एक भी कंटेस्टेंट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
खतरों के खिलाड़ी 15 को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट अलग लेवल पर हैं और खबरों की मानें तो बिग बॉस के कई एक्स कंटेस्टेंट इस सीजन में हिस्सा ले सकते हैं। अब तक कई संभावित नाम भी सामने आए हैं, चलिए बताते हैं कि इन नामों से वो पांच नाम कौन से हैं, जिनकी एंट्री से शो की टीआरपी पूरे सीजन टॉप पर रहेगी।
यह भी पढ़ें: Indian Idol 15 में हेमा मालिनी के हाथ में दिखा कुछ ऐसा, देख भड़क उठे लोग, रियलिटी शो की खुल गई पोल
अविनाश मिश्रा
बिग बॉस 18 में अपने गेम की वजह से सुर्खियों में रहने वाले टीवी एक्टर अविनाश मिश्रा का नाम भी खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए सामने आया है। अगर अविनाश इस सीजन में एंट्री करते हैं, तो कंफर्म की इस बार मजा दोगुना होगा। अविनाश की बॉडी तो लोगों को बिग बॉस हाउस में ही अपना फैन बना चुकी है और अब उनको खतरों से खेलता देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं।
https://www.instagram.com/p/DG277jdNvLC/?hl=en&img_index=1
गौतम गुलाटी
बिग बॉस सीजन 8 के विनर और रोडीज का हिस्सा रह चुके गौतम गुलाटी भी लोगों के फेवरेट हैं। गौतम अपने चार्म से सबको अपना दीवाना बना देते हैं। गौतम की एंट्री से खतरों के खिलाड़ी 15 की पॉपुलैरिटी डबल हो जाएगी। गौतम गुलाटी उन स्टार्स में से हैं, जिनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है।
मल्लिका शेरावत
बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत की एंट्री से खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 की टीआरपी में उछाल आने से कोई नहीं रोक सकता है। मल्लिका शेरावत की एंट्री होते ही यह शो टीआरपी की रेस में सबसे आगे निकल जाएगा, क्योंकि मल्लिका शेरावत की तगड़ी फैन फॉलोइंग रखती हैं।
https://www.instagram.com/p/DHI6FqDMOdX/?hl=en&img_index=1
गौरव खन्ना
अनुपमा के अनुज बनकर फेम पाने वाले एक्टर गौरव खन्ना की एक्टिंग तो लोग पहले ही कायल थे, अब तो उनकी कुकिंग के भी मुरीद हो चुके हैं। गौरव खन्ना को खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं और हर कोई उन्हें इस शो में देखना चाहता है। अनुपमा की तरह ही फिर गौरव खन्ना के आने से रोहित शेट्टी का शो भी टीआरपी में टॉप पर ही बना रहा करेगा।
दिग्विजय राठी
बिग बॉस 18 फेम दिग्विजय राठी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, क्योंकि उनकी भी पॉपुलैरिटी का कोई जवाब नहीं है। दिग्विजय राठी को खतरों के खिलाड़ी 15 में देखने के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं, ऐसे में उनकी एंट्री होती है, तो इस सीजन को टीआरपी का बॉस बनने से कोई नहीं रोक सकता है।
यह भी पढ़ें: मशहूर एक्टर हैं Amitabh Bachchan के साढ़ू भाई, भाईजान से खास कनेक्शन, क्या आपने पहचाना?