Kesari Chapter 2 X Review: कोर्ट रूम में छा गए अक्षय कुमार, ‘केसरी 2’ देख क्या बोले यूजर्स? (रफ) अक्षय कुमार स्टारर केसरी चैप्टर 2 आज 18 अप्रैल 2025 को फाइनली रिलीज हो गई है, जिसमें अनन्या पांडे और आर माधवन भी अहम रोल में नजर आए हैं। इस फिल्म के टीजर और ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया था और अब फिल्म थियेटर में दस्तक दे चुकी है। फिल्म को लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये मूवी रघु और पुष्पा पलात द्वारा लिखी गई किताब, ‘द केस दैट शुक द एम्पायर: वन मैन्स फाइट फॉर द ट्रुथ अबाउट द जलियांवाला बाग नरसंहार’पर बेस्ड है। फिल्म रिलीज हो गई है और इसके फर्स्ट शो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं। आइए देखते हैं कि ये फिल्म को देखने के बाद लोगों को क्या कहना है।
यह भी पढ़ें: कब शुरू होगा ‘खतरों के खिलाड़ी 15’? इन कंटेस्टेंट के नाम पर लगी मुहर
कैसी है फिल्म की कहानी
‘केसरी चैप्टर 2’ में अक्षय कुमार वकील सर सी शंकरन नायर का रोल निभा रहे हैं, जो निरडरता के साथ अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ते हैं। फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कानूनी लड़ाई की कहानी पर बनी है, जिसमें ब्रिटिश राज की तरफ से केस आर माधवन लड़ते हैं।
छा गए अक्षय कुमार
फिल्म को देखने के बाद दर्शक खिलाड़ी कुमार की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। फिल्म की कहानी और स्टार्स की एक्टिंग लोगों को बहुत पसंद आ रही है और वो इस फिल्म की एक्स पर जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने इस कहानी को बड़ी ही शानदार तरीके से पर्दे पर उतारा है।
पब्लिक को कैसी लगी फिल्म?
एक यूजर ने लिखा, इस फिल्म को थियेटर में देखना मिस ना करें। अपकमिंग ईयर में ऐसी फिल्में कम ही देखने को मिलती है। दूसरे यूजर ने कहा, एक खिलाड़ी सब पे भारी, सभी क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, क्या बना दिए हो अक्षय सर। तीसरे यूजर ने कहा, ब्लॉकबस्टर…फिल्म को अपनी फैमिली के साथ देखें, इस बेहतरीन सिनेमा को बिल्कुल मिस ना करें। एक और यूजर ने ट्वीट कर बोला, द पावर पैक्ड परफॉर्मेंस। एक यूजर ने लाइव रिव्यू करते हुए लिखा, पहले 30 मिनट काफी शानदार हैं। फाइनली स्काई फोर्स की कंटेंट किंग के बाद वापसी। एक और यूजर ने केसरी 2 को मास्टरपीस बताया है।
#OneWordReview…#KesariChapter2: OUTSTANDING.
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️
Powerful. Hard-hitting. Gripping… One of the finest films to emerge from the #Hindi film industry… #AkshayKumar terrific, #RMadhavan superb… MUST WATCH. #KesariChapter2Review#KesariChapter2 isn’t just a film… pic.twitter.com/KhXJCPGnDJ— taran adarsh (@taran_adarsh) April 18, 2025
Ek Khiladi sab pe Bhari,#KesariChapter2 #AkshayKumar https://t.co/SKvWYZ1LYu
— @Jaggu Nair (@JaguNair11) April 18, 2025
The positive reviews are coming from all critics🔥🔥
Kya Bna diye ho Akshay sir #KesariChapter2— Akki Rohit (@anshu_gs48003) April 18, 2025
#KesariChapter2 is One of the finest films to emerge from the #Hindi film industry – Taran Adarsh https://t.co/qCCi86huhk pic.twitter.com/Vt8OrHlF9T
— ayush.akshayy_ (@AkshayyAyush) April 18, 2025
Outstanding is word short #KesariChapter2
I N T E R V A A A A A L …..
Emotions – it make me cry …
Angry – it made me Very Angry on British – General dyer .
I hate British
The power packed performance #KesariChapter2InCinemas @akshaykumar sir @ActorMadhavan@DharmaMovies pic.twitter.com/UXkW7Rjegk— FaN oF AkShAy KuMaR (@SinghRowdysingh) April 18, 2025
#KesariChapter2 live review ;
First 30 minutes is just AMAZING 💥💥💥🔥🔥🔥
Finally content King is Back after #Skyforce 🔥🔥🔥♥️🙏@akshaykumar
— MoNi (@gazimonirul1234) April 18, 2025
Must watch Movie 🎥🔥
Book your tickets 🎟️
In Cinemas Now 😍 #KesariChapter2 #kesari2review https://t.co/aJbXBjvX3D pic.twitter.com/DRQWNROiTS— Khiladi Kunalॐ🍁 (@KunalKhiladii) April 18, 2025
#KesariChapter2 is Masterpiece ♥️ pic.twitter.com/SV4EUZmElm
— महाकाल 🔱 💫 Boss ★ (@akkian_boss) April 18, 2025
यह भी पढ़ें: L2 Empuraan OTT Release: कब और कहां देखें मोहनलाल, पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म