---विज्ञापन---

Kesari 2 ने तोड़ा 2025 की 11 फिल्मों का रिकॉर्ड, ओपनिंग वीकेंड पर दिखा बोलबाला

ओपनिंग वीकेंड पर 'केसरी चैप्टर 2' को धमाका कर दिया है और महज 3 दिन में ही 2025 की 11 मूवीज को पछाड़ दिया है। जानते हैं किन मूवीज का 'केसरी चैप्टर 2' ने रिकॉर्ड तोड़ा है।

अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ सिनेमाघरों में आते ही छा गई है और फिल्म को दर्शकों से दिल खोलकर प्यार मिल रहा है। सच्ची घटना पर आधारित फिल्मों में से एक ‘केसरी 2’ की कहानी लोगों को अच्छी लग रही है और अब माउथ पब्लिसिटी के बाद मूवी की कमाई में भी उछाल आ गया है। ओपनिंग वीकेंड पर ‘केसरी चैप्टर 2’ को धमाका कर दिया है और महज 3 दिन में ही 2025 की 11 मूवीज को पछाड़ दिया है। अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की एक्टिंग को लोग खूब सराहा रहे हैं , आइए जानते हैं किन मूवीज का ‘केसरी चैप्टर 2’ ने रिकॉर्ड तोड़ा है।

यह भी पढ़ें: Mardaani 3: ‘मर्दानी’ बन लौंटी रानी मुखर्जी, फर्स्ट लुक आउट, जानें कब होगी रिलीज?

ओपनिंग वीकेंड में ‘केसरी 2’ की कमाई

अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ ने पहले दिन ठीक ठाक कमाई की थी, मगर संडे को मूवी की कमाई में उछाल देखने को मिला। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘केसरी चैप्टर 2’ ने तीसरे दिन यानी संडे को 12.75 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिससे ओपनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली  2025 की पांचवी फिल्म बन गई है। पहले दिन 7.75 करोड़ दूसरे दिन 9.75 करोड़ और तीसरे दिन की कमाई को मिलाकर ‘केसरी चैप्टर 2’ ने ओपनिंग वीकेंड में 29.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

2025 की 11 फिल्मों को छोड़ा पीछे

‘केसरी चैप्टर 2’ ने ओपनिंग वीकेंड के बाद 2025 में रिलीज हुई 11 फिल्मों को मात दे दी है। इन सभी फिल्मों से ओपनिंंग वीकेंड की कमाई के मामले में केसरी 2 आगे निकल गई है। कोईमोई के आंकड़ों के मुताबिक केसरी 2 ने साल 2025 की इन 11 मूवीज के ओपनिंग वीकेंड के कलेक्शन को पछाड़ दिया है।

गेम चेंजर- 26.59 करोड़
देवा- 19.43 करोड़
द डिप्लोमैट- 13.45 करोड़
इमरजेंसी- 12.26 करोड़
फतेह-10.71 करोड़

बैडएस रवि कुमार-9.72 करोड़
मेरे हसबैंड की बीवी-5.28 करोड़
लवयापा- 4.75 करोड़
आजाद-4.75 करोड़
क्रेजी- 4.25 करोड़
सुपर बॉयज ऑफ मालेगांव- 1.82 करोड़

इन 4 फिल्मों से रह गई पीछे 

‘केसरी चैप्टर 2’ ने 11 फिल्मों को पीछे कर दिया है, लेकिन 2025 की इन 4 मूवीज से फिल्म पीछे रहे गई है। ओपनिंग वीकेंड पर छावा (121.43 करोड़), सिकंदर (86.44 करोड़), स्काई फोर्स (73.20 करोड़) और जाट (40.62 करोडड) ने इतनी कमाई की थी, अब इसके बाद ‘केसरी2’ ने अपनी जगह बनाई है।

यह भी पढ़ें: Twilight एक्ट्रेस ने गर्लफ्रेंड संग की इंटीमेट वेडिंग, इंटरनेट पर वायरल हुई शादी की फोटो

First published on: Apr 21, 2025 04:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.