अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ आज यानी 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। मेकर्स ने जब से मूवी का ट्रेलर रिलीज किया है तभी से फैंस इसके लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। ये रियल लाइफ इंसिडेंट जलियांवाला बाग की घटना पर बेस्ड है। मूवी में उस घटना की इनसाइड स्टोरी दिखाई गई है। वहीं अक्षय कुमार के साथ-साथ मूवी में आर माधवन और अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आ रहे हैं। आज हम आपको उन मूवीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें अक्षय कुमार ने रियल लाइफ हीरो के किरदार निभाए हैं। आइए जानते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज शामिल हैं?
यह भी पढ़ें: Jaat की ओपनिंग डे कमाई क्यों हुई कम? डायरेक्टर ने इंटरव्यू में रिवील की असली वजह
केसरी
साल 2019 में आई इस मूवी में भी अक्षय कुमार ने हवलदार ईशर सिंह का किरदार निभाया था। ये 1897 में हुई सारागढ़ी वॉर के रियल लाइफ हीरो थे। मूवी में सारागढ़ी वॉर को बखूबी दिखाया गया है। इसमें 21 सिखों की कहानी को दिखाया गया है जो ब्रिटिश भारतीय सेना में तैनात होते हैं।
एयरलिफ्ट
अक्षय कुमार की ये मूवी साल 2016 में रिलीज हुई थी। वहीं ये भी सच्ची घटना पर आधारित है। ये साल 1990 में कुवैत में फंसे 1,70,000 भारतीयों की कहानी है। अक्षय कुमार ने मूवी में रंजीत कात्याल का किरदार निभाया है जो इन भारतीयों को सुरक्षित कुवैत से बाहर निकालकर भारत लाते हैं। ये भारतीय बिजनेसमैन मैथुनी मैथ्यूज की कहानी पर बेस्ड है।
पैडमैन
साल 2018 में आई अक्षय की पैडमैन भी रियल लाइफ स्टोरी है। इसमें तमिलनाडु के कोयंबटूर के सामाजिक कार्यकर्ता की कहानी को दिखाया गया है, जिन्होंने महिलाओं के लिए कम रुपयों में सैनिटरी पैड बनाया था।
रुस्तम
अक्षय कुमार की ये मूवी भी रियल लाइफ पर बेस्ड थी। ये साल 2016 में रिलीज हुई थी। ये मूवी के.एम नानावटी वर्सेस महाराष्ट्र स्टेट कोर्ट मामले पर आधारित थी। इसमें अक्षय ने रुस्तम पावरी का किरदार निभाया था। इस मूवी को ऑडियंस ने काफी पसंद किया था। वहीं अक्षय को मूवी के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था।
स्काई फोर्स
इसी साल आई अक्षय की सुपरहिट मूवी स्काई फोर्स भी रियल लाइफ स्टोरी पर बनी है। पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारतीय वायु सेना के पहले हवाई हमाले पर आधारित है, जो साल 1965 में हुआ था। इस फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर अज्जमदा बी. देवैया की कहानी को दिखाया गया है। वहीं मूवी में अक्षय ने विंग कमांडर कुमार ओम आहूजा का किरदार निभाया है जो अज्जमदा बी. देवैया की कहानी बताता है। ये बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इसमें उनके साथ वीर पहाड़िया भी मुख्य भूमिका में नजर आए।
यह भी पढ़ें: Kesari 2 Opening Day Prediction: जानें बॉक्स आफिस पर पहले दिन कितना कमा सकती है फिल्म?