अक्षय कुमार और अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म केसरी चैप्टर 2 को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट बना हुआ है। फिल्म के ट्रेलर को भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। वहीं अब एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। वहीं शुक्रवार यानि 18 अप्रैल को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। जलियांवाला बाग पर बेस्ड इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धीमी शुरुआत मिली है। यह फिल्म अप्रैल महीने की चर्चित रिलीज में से एक मानी जा रही थी, लेकिन एडवांस बुकिंग के आंकड़े उम्मीद से कम निकले। आइए जानते हैं कि एडवांस बुकिंग में कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।
पहले दिन की एडवांस बुकिंग में कितने कमाए
sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने रिलीज से एक दिन पहले कुल 3,503 शो में 24,496 टिकट बेच लिए हैं। इससे कुल 81.58 लाख रुपये की कमाई हुई है। वहीं ब्लॉक बुकिंग और प्रीमियम फॉर्मेट की कमाई को जोड़ने के बाद पहले दिन का एडवांस कलेक्शन 1.85 करोड़ रुपये ही रहा है।
फिल्म की कहानी
‘केसरी चैप्टर 2’ जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की अदालती लड़ाई पर बेस्ड है। फिल्म में अक्षय कुमार ने फेमस वकील सी. शंकरन नायर का रोल निभाया है। इन्होंने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ अदालत में मोर्चा खोला था। वहीं आर. माधवन ने ब्रिटिश वकील नेविल मैककिनले का रोल निभाया है। अनन्या पांडे फिल्म में सहायक भूमिका में नजर आएंगी।
‘केसरी चैप्टर 2’ से जुड़ी खास बातें
राजेंद्र सिंह के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म रघु पालत और पुष्पा पालत की किताब द केस दैट शुक द एम्पायर पर बनी है। फिल्म में आजादी की लड़ाई के एक ऐसे अध्याय को दिखाया गया है, जिसके बारे में आमतौर पर इतिहास की किताबों में ज्यादा जानकारी नहीं मिलती।
यह भी पढे़ं: हफ्ता पूरा होते-होते ‘जाट’ की चाल पड़ी सुस्त, जानिए अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अक्षय कुमार का क्या था बयान
‘केसरी चैप्टर 2’ के प्रीमियर जिसे नई दिल्ली में कराया गया। इस दौरान अक्षय कुमार ने कहा, “मुझे जलियांवाला बाग की घटना के बारे में तो पता था, लेकिन उसके बाद क्या हुआ, यह मुझे स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद ही मालूम चला। हमारी किताबों में इसके बारे में नहीं बताया गया। मैं बस यही प्रार्थना करता हूं कि ब्रिटिश सरकार यह फिल्म देखे और महसूस करे कि क्या गलत हुआ था।”
‘केसरी चैप्टर 2’ रिलीज डेट
केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग 18 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। अब देखना होगा कि फिल्म आगे चलकर दर्शकों को कितना आकर्षित कर पाती है। वहीं बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कैसा प्रदर्शन रहता है।
यह भी पढे़ं: Netflix पर आते ही छाईं ये 5 फिल्में, एक में तो देखने को मिलेगा फुल ऑन कोर्ट ड्रामा