‘केसरी चैप्टर 2’ की रिलीज के बाद से अक्षय कुमार की हर तरह तारीफ हो रही है, लोगों को एक्टर की फिल्म काफी पसंद आ रही है। केसरी 2 ने आते ही दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। साल 2025 में रिलीज हुई मूवीज में केसरी 2 पांचवे नंबर पर है, फिल्म ने पहले दिन 9 करोड़ के पार कमाई की है। अक्षय कुमार ने अपने करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं, चलिए जानते हैं कि अक्षय कुमार की अबतक की टॉप 10 मूवीज कौन-सी हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की है। इस लिस्ट में 3 फिल्में ऐसी हैं, जिन्होंने कमाई में 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया है।
यह भी पढ़ें: ‘केसरी 2’ में ‘जाट’ की लेडी विलेन ने निभाया ये खास रोल, कौन हैं रेजिना कैसेंड्रा?
केसरी 2 का फर्स्ट डे कलेक्शन
अक्षय कुमार स्टारर केसरी 2 की कहानी लोगों ने लोगों के दिलों में जगह बना ली है और इमोशन से भरी इस मूवी को लोगों का अच्छा रिएक्शन मिल रहा है। अक्षय कुमार स्टारर केसरी 2 की कहानी लोगों ने लोगों के दिलों में जगह बना ली है और इमोशन से भरी इस मूवी को लोगों का अच्छा रिएक्शन मिल रहा है। केसरी चैप्टर 2 ने अपने पहले दिन भारत में ₹ 7.75 करोड़ नेट कमाए है और ग्रास कलेक्शन 9.25 करोड़ हुआ है। इसके अलावा फिल्म ने विदेश में 5.75 करोड़ कमाए है। ऐसे में फिल्म ने पहले दिन कुल 15 करोड़ की कमाई की है।
10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
हाउसफुल 4- 210.3 करोड़
गुड न्यूज- 205.09 करोड़
मिशन मंगल- 203.08 करोड़
सूर्यावंशी- 195.55 करोड़
2.0- 190.48 करोड़
केसरी -155.7 करोड़
ओमजी 2- 151.16 करोड़
टॉयलेट एक प्रेम कथा- 134.42 करोड़
राउडी राठौर- 133.25 करोड़
एयरलिफ्ट- 128.1 करोड़

अक्षय कुमार की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
2025 में रिलीज हुईं 2 फिल्में
बता दें कि अक्षय कुमार की पिछले कुछ साल से फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट रही हैं और इस साल एक्टर की 2 फिल्में रिलीज हुई हैं। हालांकि 2025 में रिलीज हुईं दोनों मूवीज को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। स्काई फोर्स जनवरी महीने में रिलीज हुई थी, जिसमें सारा अली खान और वीर पहाड़िया लीड रोल में नजर आए थे। केसरी चैप्टर 2 कल 18 अप्रैल को रिलीज हुई है।
यह भी पढ़ें: ‘केसरी 2’ ने अबतक कमाए इतने करोड़, क्या टूटेगा ‘जाट’ का रिकॉर्ड? ट्रेड एक्सपर्ट ने बताया