अक्षय कुमार और आर. माधवन की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ आज यानी 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म साल 1912 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की कानूनी लड़ाई पर आधारित है। करण सिंह त्यागी के डायरेक्शन में बनी फिल्म में एक सच्ची घटना को दिखाया गया है। इसको कोर्ट रूम ड्रामा के तौर पर पेश किया गया है। फिल्म की एडवांस बुकिंग में धीमा प्रदर्शन देखने को मिला। इसके साथ ही आइए जानते हैं कि ओपनिंग डे पर केसरी 2 कितनी कमाई कर सकती है।
पहले दिन की कमाई को लेकर क्या हैं अनुमान?
फिल्म की एडवांस बुकिंग बुधवार को शुरू हुई थी लेकिन शुरुआत थोड़ी धीमी रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘केसरी 2’ ने एडवांस प्री-सेल में 1 करोड़ रुपये से भी कम का कलेक्शन किया है। अगर स्पॉट बुकिंग को भी जोड़ दिया जाए, तो पहले दिन के लिए अब तक लगभग 1.88 करोड़ रुपये की कमाई तय मानी जा रही है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म पहले दिन 5 से 8 करोड़ रुपये के बीच कमा सकती है। कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर वर्ड ऑफ माउथ अच्छा रहा, तो यह आंकड़ा 9 करोड़ रुपये तक भी जा सकता है। हालांकि, अभी के हालात देखकर यह कहना मुश्किल है कि फिल्म बड़ी ओपनिंग ले पाएगी या नहीं। अब देखना होगा कि पहले दिन के खत्म होते हुए फिल्म कितना कमा पाती है।
‘स्काई फोर्स’ और ‘जाट’ से पिछड़ सकती है केसरी 2?
हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने पहले दिन 13 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। वहीं सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ की ओपनिंग 9.5 करोड़ रुपये रही थी। ऐसे में ‘केसरी 2’ इन दोनों फिल्मों के मुकाबले थोड़ा पीछे नजर आ रही है। ये मुकाबले तभी क्लियर हो पाएंगे जब फिल्म का ओपनिंग डे का फाइनल कलेक्शन सामने आ जाएगा।
कंटेंट बेस्ड फिल्म है ‘केसरी 2’
‘केसरी चैप्टर 2’ एक देशभक्ति से जुड़ी कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म है। यह कोई मसाला एंटरटेनर नहीं है, बल्कि ऐसी फिल्म है जो लोगों में चर्चा के जरिए अपनी पहचान बना सकती है। माना जा रहा है कि इसका बजट 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है जो बाकी फिल्मों से कम है। फिल्म का कम बजट इसके फायदेमंद साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: ‘क्रिकेट में नई थी, वो अंडर-19 खिलाड़ी’, प्रीति जिंटा ने शेयर किया चहल संग 16 साल पुराना किस्सा
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म में अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर का रोल निभा रहे हैं, जो ब्रिटिश राज के खिलाफ कोर्ट में लड़ने वाले फेमस वकील थे। आर. माधवन एक अहम किरदार में हैं। इनके अलावा फिल्म में अनन्या पांडे, रेजिना कैसेंड्रा, अमित सियाल, मसाबा गुप्ता और एलेक्स ओ’नील जैसे स्टार्स भी फिल्म में देखने को मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: ‘एक बार सोशल मीडिया यूज करके…’ बिग बॉस फेम कंटेस्टेंट का ट्रोलर्स पर क्यों फूटा गुस्सा?