Thursday, 12 December, 2024

---विज्ञापन---

Top 10 News: ‘डॉन’ का टीजर आउट, Keerthy Suresh ने रचाई शादी; ये हैं मनोरंजन जगत की 10 बड़ी खबरें

Top 10 Entertainment News: आज हम आपको टॉप 10 के जरिए बॉलीवुड इंडस्ट्री की 10 बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं। 'बेबी जॉन' एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंध गई हैं और उनके अलावा बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 ने आरआरआर का रिकॉर्ड तोड़ डाला है।

SRK, keerthy suresh wedding pic, allu arjun pushpa 2
शाहरुख, अल्लू अर्जुन और कीर्ति सुरेश फाइल फोटो

Top 10 Entertainment News: एंटरटमेंट की दुनिया में रोजाना कुछ न कुछ होता रहता है। आज यानी 12 दिसंबर को टीवी जगत में क्या क्या हुआ है? इस बारे में फैंस जानना चाहते हैं। आज हम आपको टॉप 10 के जरिए बॉलीवुड इंडस्ट्री की 10 बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं। ‘बेबी जॉन’ एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंध गई हैं और उनके अलावा बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 ने आरआरआर का रिकॉर्ड तोड़ डाला है। आइए बताते हैं कि ऐसी ही टॉप 10 मनोरंजन जगत की चटपटी खबरें लेकर आपके लिए आए हैं।

शादी के बंधन में बंधी कीर्ति सुरेश 

‘बेबी जॉन’ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश शादी के पवित्र बंधन में बंध चुकी है, कीर्ति अपने बॉयफ्रेंड एंटनी थट्टील के साथ गोवा में शादी की। पेशे से एंटनी बिजनेसमैन हैं, कीर्ति की शादी में साउथ स्टार थलपथी विजय भी शामिल हुए। भैरवा ( 2017 ) और सरकार (2018 ) फिल्मों में काम किया है। कीर्ति ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की फोटो शेयर के अपनी खुशी जाहिर की है।

‘मन्नत’ का मेकओवर

शाहरुख खान अपने घर मन्नत में 2 नई मंजिलें बनवाने की प्लानिंग कर रह हैं, फिलहाल उनके घर में 2 बेसमेंट, 1 ग्राउंड फ्लोर और 6 मंजिल बनी हुई हैं। इस काम को अंजाम देने के लिए जल्द ही मन्नत में तोड़फोड़ का काम शुरू कर दिया जाएगा, शाहरुख खान और गौरी खान ने काम शुरू होने से पहले MCZMA में एक एप्लीकेशन फाइल की है। बताया जा रहा है कि मन्नत को अपने हिसाब से बनवाने के लिए शाहरुख खान और गौरी खान करीब 25 करोड़ रुपए खर्च करने के बारे में सोच रहे हैं।

RRR को ‘पुष्पा 2’ ने छोड़ा पीछे

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने सिर्फ 6 दिनों में 1002 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इसी के साथ यह सबसे कम समय में 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है। इसके साथ ही फिल्म ने एसएस राजामौली की फिल्म RRR का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था।

पीएम मोदी से मिली कपूर फैमिली

11 दिसंबर को राज कपूर की 100 बर्थ एनिवर्सरी है और इस मौके पर कपूर फैमिली ने फिल्म फेस्टिवल रखा है। इस इवेंट के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है, पीएम मोदी से मुलाकात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। पीएम मोदी ने इंस्टाग्राम पर कपूर फैमिली से मुलाकात की एक वीडियो शेयर की है, जिसमें कपूर परिवार उनसे मिलने से पहले अपने-अपने अनुभव शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं।

आलिया कश्यप ने लिए सात फेरे

अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) अपने विदेशी बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइर के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। आलिया की शादी में फिल्मी सितारों का मेला लगा था, जिसमें अभिषेक बच्चन अपने भांजे के साथ शामिल हुए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अनुराग कश्यप बड़ी धूमधाम के साथ बारात का स्वागत कर रहे हैं और वो बारात के साथ जमकर डांस कर रहे हैं।

श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 3’ की धूम

श्रद्धा कपूर ने इस साल अपनी फिल्म ‘स्त्री 2’ से दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की है। फिल्म ‘स्त्री 2’ की जबरदस्त सफलता के बाद फैंस बेसब्री से ‘स्त्री 3’ की अनाउसमेंट का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, इस बीच श्रद्धा कपूर ने हाल ही में साउथ अरब में हो रहे रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 में हिस्सा लिया है, इस दौरान उन्होंने कहा, ‘यह तो टाइम ही बताएगा कि मैडॉक की किसी दूसरी फिल्म में मेरा कोई और कैमियो होगा या नहीं।

दिलजीत दोसांझ के ‘डॉन’ का टीजर

दिलजीत दोसांझ अपने इंडिया टूर दिलुमनाती के जरिए फैंस का दिल जीत रहे हैं वही उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने आने वाले गाने डॉन (don) का टीजर भी डाला है। शाहरुख खान ने इस टीजर में अपनी आवाज दी है, टीजर में किंग खान कहते हैं, ‘अगर सबसे ऊपर टिकना है तो माँ की दुआ चाहिए।’

‘बागी 4’ की हीरोइन बनीं हरनाज संधू 

मिस वर्ल्ड 2021 हरनाज कौर संधू बहुत जल्द फिल्म डेब्यूटेड करने वाली हैं, हरनाज ने अपने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है। साजिद नाडियाडवाला की फ़िल्म बाग़ी 4 टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएगी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर इस बात की जानकारी दी है कि वो टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 का हिस्सा बन गई हैं। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: दवा की दुकान चलाने वाली पंकजिनी बनेंगी करोड़पति, 24 साल बाद KBC 16 में चमकेगी किस्मत

क्या साई पल्लवी बनीं वेजिटेरियन ?

पिछले कुछ दिनों से ये खबर आ रही थी कि नितेश तिवारी की आने वाली फ़िल्म रामायण की ‘सीता’ का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस साई पल्लवी हैं। इस फिल्म के लिए वो वेजिटेरियन बन चुकी हैं और वो अपने साथ शेफ लेकर जाती हैं, ताकि वो वेज खाना बना सकें। मगर इन खबरों पर अब साई ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, ‘मैं हमेशा से चुप्पी सादे रहती हूं,  ग़लत न्यूज़ देखती हूं, बेसलेस रूमर्स देखती हूं पर अब ये हाई टाइम है की मैं कुछ बोलू, क्योंकि ये रुकने का नाम नहीं ले रहा। खासकर तब जब मेरी कोई फ़िल्म रिलीज़ होने का कगार पर होती है। अगर बनी बनायी खबरें या गॉसिप मेरे नाम पर आई तो अब मेरी लीगल टीम आपसे बात करेगी।’

आयुष्मान खुराना बनेंगे वैम्पायर 

स्त्री,भेड़िया और मुंजिया के बाद अब वैम्पायर पर फिल्म बनने वाली है, जिसमें आयुष्मान खुराना लीड रोल में दिखेंगे। मैडॉक की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा आयुष्मान बन गए हैं, जो फिल्म ‘थामा’ में नजर आएंगे। आयुष्मान खुराना ने आज से शूटिंग शूर कर दी है जिसकी झलक एक्टर ने शेयर भी की है, दिनेश विजन ने आयुष्मान का सेट पर फूल के गुलदस्ते और एक कार्ड से वेलकम किया है।

यह भी पढ़ें: Despatch Review: क्राइम जर्नलिस्ट हो तो ऐसा, फैमिली मैन की एक्टिंग देख कह उठेंगे फैंस

First published on: Dec 12, 2024 04:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.