TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Netflix पर 8 एपिसोड का KDrama, प्यार करना सिखाएंगे Goblin स्टार, जरूर देखें

KDrama on Netflix: कोरियन ड्रामा के रोमांस और प्यार को पसंद करने वाले फैंस के लिए नेटफ्लिक्स पर एक बेहतरीन सीरीज मौजूद है, जिसमें आपको कॉन्ट्रैक्ट मैरिज और शादी के बाद प्यार वाला कॉन्सेप्ट देखने को मिलेगा।

KDrama on Netflix

KDrama on Netflix: भारत में इन दिनों युवाओं के बीच भारतीय फिल्मों, सीरीज, और ड्रामा से ज्यादा कोरियन ड्रामा सीरीज (KDrama) काफी पॉपुलर हो रही हैं। इन ड्रामा के फैन लिस्ट में सबसे ज्यादा लड़कियां शामिल होती हैं। अगर आप भी KDrama के रोमांस और प्यार को पसंद करती हैं, तो आपके लिए नेटफ्लिक्स पर एक बेहतरीन सीरीज मौजूद है। ये एक कॉन्ट्रैक्ट मैरिज पर बेस्ड ड्रामा है, जिसमें आपको ‘गोबलीन’ (Goblin) स्टार गॉन्ग यू (Gong Yoo), सीओ ह्यून-जीन (Seo Hyun-jin) और जून्ग यून-हा (Jung Yun-ha) नजर आएंगे। हम बात कर रहे हैं वेब सीरीज ‘द ट्रंक’ (The Trunk) की।

सीरीज की कहानी

सीरीज की शुरुआत हॉन्ग जन्ग-वॉन (Gong Yoo) के साथ होती है, जो अपनी आदत से मजबूर पब में नींद की दवाई खाकर बेहोश हो जाता है। जिसकी खबर उसकी एक्स वाइफ ली सीओ-यीओन (Jung Yun-ha) को होती है। इसके बाद वह हॉन्ग जन्ग-वॉन को मिलने के लिए एक रेस्टोरेंट में बुलाती है। यहां वो उसे बताती है कि उसने एक NM नाम की कंपनी से उसके लिए एक वाइफ को हायर किया है, जिसका नाम इन-जी (Seo Hyun-jin) है। वह हॉन्ग जन्ग-वॉन से ली सीओ कहती है कि वह चाहती है कि वह इन-जी के साथ एक साल की कॉन्ट्रैक्ट मैरिज कर ले। क्योंकि उसने उसके साथ जो किया है, उसकी वजह से वह तो उसके पास वापस नहीं आएगी। ऐसा कह सकते हैं कि इस पुरानी को आगे लाकर ली सीओ हॉन्ग जन्ग-वॉन को अपनी बात मानने के लिए ब्लैकमेल करती है।

इन-जी की एंट्री

पुरानी गलतियों के कारण गिल्ट से भरे हॉन्ग जन्ग-वॉन ने अपनी एक्स वाइफ की बात मान ली। इसके बाद सीरीज में होती है इन-जी की एंट्री, जो 5 साल से NM के साथ कर रही है। इन-जी इस कंपनी के जरिए अब तक 5 शादियां कर चुकी है। इन-जी और हॉन्ग जन्ग-वॉन की पहली मुलाकात पुलिस स्टेशन में होती है। जहां हॉन्ग जन्ग-वॉन के सामने बैठा होता है और इन-जी स्टेशन में आते ही उसे अपना पति बता कर वहां से ले जाती है। यहां घर पर भी एक वाइफ की तरह इन-जी सुबह-सुबह खुद के लिए और हॉन्ग जन्ग-वॉन के लिए नाश्ता बनाती है। इसके अलावा हॉन्ग जन्ग-वॉन के सवालों का इन-जी एक लाइन या एक शब्द में जवाब देती थी। धीरे-धीरे हॉन्ग जन्ग-वॉन को इन-जी अच्छी लगने लगी। वह अब इन-जी के साथ बात करने और समय बीताने का मौका खोजने लगा। वहीं, इन-जी को भी हॉन्ग जन्ग-वॉन पसंद आने लगा था।

यह भी पढ़ें: Naagin 7 में इच्छाधारी नागिन बन जहर उगलेगी ये हसीना! Ekta Kapoor के शो पर लेटेस्ट अपडेट क्या?

हार्ट ब्रेक के बाद मूव-ऑन

इन-जी और हॉन्ग जन्ग-वॉन का प्यार इतना भी आसान भी नहीं था। हॉन्ग जन्ग-वॉन की एक्स वाइफ इनके बीच आ जाती है। इस सीरीज के दोनों ही मैन लीड इन-जी और हॉन्ग जन्ग-वॉन पहले प्यार के अनुभव से काफी टूटे हुए हैं। पूरी सीरीज में दोनों किरदार बिना कुछ कहे एक-दूसरे के टूटे हुए हिस्से को जोड़ते हैं। आसान भाषा में कहें तो ये सीरीज हार्ट हार्टब्रेक के बाद मूव-ऑन को लेकर एक अच्छा अनुभव देती है।

सीरीज के 8 एहिपोड

‘द ट्रंक’ के कुछ 8 एपिसोड हैं, जो करीब एक-एक घंटे लंबे हैं। सीरीज को IMDb पर 10 में से 7 की रेटिंग मिली हुई है। सीरीज को देखने के बाद आप वो नहीं रहेंगे जो आप हैं।

First published on: Aug 04, 2025 12:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.