TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

KBC 16: कंटेस्टेंट की दुविधा में बुरे फंसे Amitabh, हेल्प करने से क्यों किया इनकार?

KBC 16: अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में दिल्ली के उज्जवल दत्ता ने हॉट सीट पर अपनी जगह बनाई। वहीं कंटेस्टेंट की दुविधा सुनकर अमिताभ भी सोच में पड़ गए। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

KBC 16: अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। इस मंच पर कंटेस्टेंट्स अपने ज्ञान का परिचय देकर लखपति और करोड़पति बन जाते हैं। शो के हालिया एपिसोड में नई दिल्ली के उज्जवल दत्ता ने हॉट सीट पर अपनी जगह बनाई। उज्जवल ने अपनी सूझ-बूझ से 6 लाख 40 हजार रुपये जीते। वहीं एक इंसिडेंट ऐसा हुआ कि उज्जवल की दुविधा में शो के होस्ट और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन बुरे फंस गए और उन्होंने भी कंटेस्टेंट की हेल्प करने से साफ इनकार कर दिया। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है? यह भी पढ़ें: Sky Force BO Collection Day-4: ‘स्काई फोर्स’ की चौथे दिन की कमाई कितनी? जानें अब तक का कलेक्शन

बिग बी क्यों हुए हैरान?

कंटेस्टेंट उज्जवल ने बिग बी के सामने अपनी डबल डेटिंग की दुविधा को शेयर किया। बिग बी ने भी इस पर पूछा कि वो एक टाइम पर दो गर्लफ्रेंड्स को कैसे संभाल लेते हैं? इस पर कंटेस्टेंट ने कहा, 'सर अभी तो दुविधा डबल हो गई है। अब आखिरी एपिसोड के बाद A और B को एक-दूसरे के बारे में पता चल गया है। अब दोनों विकल्प के बीच में फंस गया हूं।'

अमिताभ ने कंटेस्टेंट को दी दुआ

उज्जवल की इस दुविधा को सुन अमिताभ बच्चन भी मजाकिया अंदाज में बोलते दिखाई दिए। उन्होंने कहा, 'मैं आपकी दुविधा से सहमत हूं और ये काफी चुनौतीपूर्ण भी है। लेकिन मैं इसमें आपकी कोई मदद नहीं कर सकता हूं। मैं इस मुद्दे को संभाल नहीं पाऊंगा, मैं बस आपके लिए दुआ कर सकता हूं कि दोनों विकल्प A और B आपस में सामने ना आएं नहीं तो युद्ध होगा।' अमिताभ के जवाब पर ऑडियंस भी खूब जोर-जोर से हंसने लगी।

उज्जवल ने बताया आगे का सपना

वहीं उज्जवल अपने ज्ञान से 6 लाख 40 हजार रुपये जीतकर घर ले गए। इसके बाद उज्जवल 12 लाख 50 हजार के सवाल का जवाब देने में असमर्थ रहे। उन्होंने गेम को बीच में ही छोड़ दिया। साथ ही इसके बाद उन्होंने अपने फ्यूचर की बातें भी साझा की। जब बिग बी ने पूछा कि वो आगे क्या करना चाहते हैं तो उज्जवल ने कहा, 'मैं आगे कानून की पढ़ाई करना चाहता हूं। लेकिन मेरा सपना हार्वर्ड यूनिवर्सिटी जाने का है।' इसके बाद बिग बी ने उनके फ्यूचर की शुभकामनाएं दी। यह भी पढ़ें: मौत के मुंह से कैसे बचे ऋतिक रोशन? ‘कृष’ के सेट पर हुए जानलेवा हादसे पर क्या बोले पिता राकेश

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.