KBC 16: अमिताभ बच्चन का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति‘ का सीजन 16 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। बीते एपिसोड में महाराष्ट्र के सांगली की अनुजा तुकाराम बंडगर हॉट सीट पर बैठीं। सीट पर बैठने के तुरंत बाद अनुजा ने अपने परिवार का आभार जताया। अनुजा के पिता ने खेती कर बेटी को होम्योपैथी डॉक्टर बनाया है। अनुजा ने अपने ज्ञान से 12 लाख 50 हजार की राशि अपने नाम कर ली। वहीं 25 लाख के एक सवाल पर अनुजा की सुई अटक गई। आइए आपको भी बताते हैं आखिर वो सवाल कौन-सा था, जिसका जवाब अनुजा नहीं दे पाईं।
वीडियो में बताई जर्नी
अनुजा ने एक वीडियो के जरिए ऑडियंस को अपनी प्रेरक यात्रा शेयर की। उन्होंने बताया कि वह एक होम्योपैथी डॉक्टर हैं और फिलहाल यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने अपनी मेहनत का श्रेय अपने माता-पिता को दिया। अनूजा ने कहा कि मैं आज जो भी हूं अपने माता-पिता की वजह से ही हूं।
परिवार का जताया आभार
अनुजा ने अपनी संघर्ष भरी कहानी शेयर करते हुए कहा कि मुझे यहां पहुंचाने के लिए मेरे माता-पिता ने बहुत कुछ झेला है। मेरे पिता किसान हैं और खेती पूरी तरह मानसून पर निर्भर करती है। कभी-कभी बारिश की वजह से उनके पास कुछ नहीं बचता। मेरी मां ने अपने बच्चों की पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने दी। उन्होंने अपना मंगलसूत्र बेचकर स्कूल फीस भरी है। अनूजा ने आगे कहा कि मैं किसानों के लिए कुछ बदलाव करना चाहती हूं, इसलिए आईएएस अधिकारी बनने की तैयारी कर रही हूं।
यह भी पढ़ें: Raj Kundra का अडल्ट वीडियो केस पर सनसनीखेज खुलासा, कहा- मैंने गलत नहीं किया
25 लाख का सवाल क्या?
अनुजा ने बीते एपिसोड में 12 लाख 50 हजार की राशि अपने नाम कर ली। लेकिन वह 25 लाख के सवाल का जवाब नहीं दे पाईं। बिग बी ने 25 लाख से जुड़ा सवाल पढ़ा। उन्होंने पूछा, ‘अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ की 1928 की आम सभा में, किस शहर में 88 तारामंडलों की आधिकारिक सीमाओं को मंजूरी दी गई थी?‘ इस सवाल के जवाब पर उन्होंने खूब सोचा, लेकिन बाद में उन्होंने अपने हाथ खड़े कर लिए।
क्या था सही जवाब?
शो छोड़ने से पहले अनुजा ने ऑप्शन A को चुना जिसमें ‘लॉजेन’ था जोकि गलत जवाब था। इसके बाद बिग बी ने सही जवाब बताया। उन्होंने कहा कि ऑप्शन B ‘लीडेन’ सही उत्तर है। इसके बाद अनूजा 12 लाख 50 हजार और 20 हजार की बोनस राशि घर ले जाती हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में नए टाइम गॉड की रेस में 7 दावेदार कौन? जानें टास्क में कैसे बायस्ड दिखे अविनाश