Kaun Banega Crorepati 17: महानायक अमिताभ बच्चन अपने गेम क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 के साथ टीवी पर लौट आए हैं। 11 अगस्त को रात 9 बजे शो का प्रीमियर एपिसोड सोनी टीवी और सोनी लिव पर टेलीकास्ट हुआ। बिग बी ने जहां शो में आने वाले नए सदस्यों के जुड़ने की घोषणा की। साथ ही लाइफलाइन में संकेत सूचक को ऐड किया गया। शो शुरू होने के साथ ही अमिताभ बच्चन ने पहले खिलाड़ी मानवप्रीत सिंह का वेलकम किया और उनके साथ गेम खेला। हालांकि 25 लाख रुपये जीतने के बाद 50 लाख का सवाल उनके लिए सिरदर्द बन गया। नतीजा ये हुआ कि मानवप्रीत को गेम क्विट करना पड़ा। क्या आपको जवाब पता है?
25 लाख रुपये जीत गए मानवप्रीत
कौन बनेगा करोड़पति 17 में पहले खिलाड़ी मानवप्रीत सिंह से जब होस्ट अमिताभ बच्चन ने 25 लाख रुपये से जुड़ा सवाल पूछा तो उन्होंने इसका जवाब तुरंत दे दिया। दिलचस्प बात ये थी कि इस सवाल के लिए उन्होंने लाइफलाइन भी यूज नहीं की। सवाल था कि ‘2025 में विश्वनाथ कार्तिकेय कौन सी उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बनेंगे?’ इसके 4 ऑप्शन थे, 1. दुनिया की परिक्रमा करना 2. उत्तरी ध्रुव पर पहुंचना। 3. इंग्लिश चैनल तैरना 4. सात चोटियों पर चढ़ना।
50 लाख के सवाल का नहीं दे सके जवाब
मानवप्रीत सिंह ने बिना किसी लाइफ लाइन का यूज करते हुए सात ‘चोटियों पर चढ़ना’ जवाब दिया जो सही था। इस तरह से वह 25 लाख रुपये जीतने में कामयाब रहे। जब अमिताभ बच्चन ने मानवप्रीत सिंह से 50 लाख रुपये का सवाल पूछा तो वह जवाब नहीं दे सके। उन्होंने गेम को वहीं क्विट कर दिया और 25 लाख रुपये जीतकर शो छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के लिए कंफर्म हुआ Anupamaa फेम एक्टर, लिस्ट में और किन-किन के नाम?
क्या आप जानते हैं सवाल का जवाब?
अमिताभ बच्चन ने 50 लाख रुपये के लिए जो 14वां सवाल पूछा था वह है, ‘रवींद्रनाथ टैगोर ने अपनी कविता संग्रह पूरबी को किस साउथ अमेरिकी राइटर को समर्पित किया था?’ इसके 4 ऑप्शन हैं- 1. टेरेसा डे ला पारा 2. विक्टोरिया ओकाम्पो 3. मारिया लुइसा बॉम्बल 4. गैब्रिएला मिस्ट्रल। इस सवाल का सही जवाब विक्टोरिया ओकाम्पो है।