Suswagatam Khushamadeed Teaser Out: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की छोटी बहन इसाबेल जल्द ही फिल्म ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान के एक्स जीजा यानी पुलकित सम्राट लीड रोल में नजर आने वाले हैं। पुलिकत ने सलमान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा से पहली शादी की थी फिर दोनों का तलाक हो गया। इसाबेल और पुलकित की ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ का टीजर आउट हो गया है। ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है और इसका टीजर भी काफी शानदार है।
यह भी पढ़ें: Mardaani 3: ‘मर्दानी’ बन लौंटी रानी मुखर्जी, फर्स्ट लुक आउट, जानें कब होगी रिलीज?
‘सुस्वागतम खुशामदीद’ का टीजर आउट
कैटरीना के बाद अब उनकी छोटी बहन भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं और उनकी पहली फिल्म का टीजर भी आ गया है। पुलिकत सम्राट और इसाबेल कैफ की फिल्म ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ का टीजर जारी कर दिया है। ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ की कहानी एक हल्की-फुल्की रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें सामाजिक संदेश के साथ कॉमेडी और इमोशन का तड़का भी देखने को मिलता है। दिल्ली के एक मुस्लिम लड़के अमर (पुलकित सम्राट) और एक नॉर्थ ईस्ट की लड़की नूर (इजाबेला कैफ) की लव स्टोरी है। इन दोनों को नफरत और कट्टरपंथी सोच का सामना करना पड़ता है।
टीजर के 5 बेहतरीन डायलॉग
“प्यार में सिर्फ एक मज़हब होता है – इंसानियत।”
“दिलों को जितने का साधन तलवारें नहीं, मुस्कान होती है।”
“ना दंगा चाहिए, ना फसाद… बस एक प्यारा सा सलाम!”
“मैं ना हिंदू हूं, ना मुसलमान… मैं तो सिर्फ एक हिंदुस्तानी हूं।”
“खुशबू की कोई ज़ुबान नहीं होती… फिर भी हर दिल को महका देती है।”
कब रिलीज होगी ‘सुस्वागतम खुशामदीद’
पुलकित सम्राट और इसाबेल कैफ स्टारर ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ के खूबसूरत टीजर के साथ मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट भी जारी कर दी है। ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि पहले ये फिल्म 2024 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म को किसी वजह से पोस्टपोर्न कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें: ‘लड़कियों को गुमराह कर रहा…’ Himanshi Khurana के क्रिप्टिक पोस्ट ने मचाई सनसनी, किए शॉकिंग खुलासे