Katrina Kaif Pregnancy Rumours: बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) लंबे समय से अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा था कि कैटरीना और विक्की अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। इस खबर से फैंस बेहद खुश थे, लेकिन अब इन खबरों पर विराम सा लगता दिख रहा है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आइए देखते हैं कि क्या है इस वीडियो में।
स्पोर्टी लुक ने खोली पोल
कैटरीना कैफ को लेकर लंबे समय से चर्चा थी की वो मां बनने वाली हैं। हालांकि इस बात कि कैटरीना और विक्की की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई थी। लेकिन लोगों ने जब ये खबर सुनी तो इस कपल के लिए बहुत खुश हुए। ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कैट दिल्ली में क्रिकेट मैच के मैदान पर स्पोर्टी लुक में स्पॉट हुईं।
The sweetest ever 😍#Katrinakaif pic.twitter.com/wGoKQ1UlFf
— myqueenkay (@myqueenkay1) March 11, 2024
वो अपने लुक और चुलबुले नेचर की वजह से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही थीं। जहां कुछ दिन पहले एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने की खबर चल रही थी, वहीं अब उन्होंने अपने स्पोर्टी अवतार के साथ अफवाहों पर विराम लगा दिया है। एक्ट्रेस अपनी टीम की जर्सी और जींस में दिख रही थीं जिसमें उनका बेबी बंप नजर ही नहीं आ रहा।
She is love ❤️#Katrinakaif pic.twitter.com/RiF3Gn9VJd
— Miri Miri (@KatrinauniqueD) March 11, 2024
फैंस का जीता दिल
कैटरीना कैफ मैच के मैदान में अपने स्पोर्टी लुक में बेहद हसीन लग रही हैं। वीआईपी बॉक्स में बैठी स्टार पर वहां मौजूद ऑडियंस की निगाहें टिकी हुई हैं।
Sweetheart 💞🌸#katrinakaif pic.twitter.com/sypdGAy9TP
— Katy🦋imane.🇵🇸 (@kat16kaif) March 11, 2024
उन्होंने वहां बैठे लोगों के साथ फोटो भी क्लिक करवाई और अपनी अदाओं से सभी का दिल भी जीता। कैट ने अपने फैंस के लिए हाथ हिलाकर इनका अभिवादन किया और एक फैन के फोन से सेल्फी ले उसका फोन वापस करती हुई भी नजर आईं।
She is so sweet 🤏#Katrinakaif pic.twitter.com/l3Ko8lzv9V
— Golden Kay (@goldfishkat) March 11, 2024
कैटरीना कैफ की मैरी क्रिसमस को ओटीटी पर मिला स्पेस
अब कैटरीना कैफ के काम की बात करें तो उनकी हालिया रिलीज फिल्म मैरी क्रिसमस बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल न कर सकी।
Katrina Kaif is in the house! pic.twitter.com/K9qcqAeQDD
— A 🕊️ (@scrappinthrough) March 11, 2024
अब ओटीटी पर भी इस फिल्म को जगह मिल गई है। जी हां, ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पिछले हफ्ते ही रिलीज हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी की अफवाहों के बीच एयपोर्ट पर स्पॉट हुईं कैटरीना कैफ