TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Kasautii Zindagi Kay 2 एक्ट्रेस का हुआ तलाक, टूटी 6 साल की शादी!

Sonyaa Ayodhya DIVORCE: कसौटी जिंदगी की 2 फेम टीवी एक्ट्रेस सोन्या अयोध्या की 6 साल बाद शादी टूट गई है। एक्ट्रेस का उनके पति हर्ष समोरे का तलाक फाइनल हो गया है।

Sonyaa Ayodhya-Harsh Samorre
Sonyaa Ayodhya DIVORCE: कसौटी जिंदगी की 2 फेम टीवी एक्ट्रेस सोन्या अयोध्या अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। सोन्या अयोध्या को लेकर खबर है कि उनका शादी के 6 साल बाद पति हर्ष समोरे का तलाक हो गया है। सोन्या और हर्ष की शादीशुदा जिंदगी में दरार की खबर एक साल पहले सामने आई थी और अब कहा जा रहा है कि ये दोनों हमेशा के लिए एक दूसरे से अलग हो गए हैं, दोनों का तलाक हो गया है। हालांकि अभी एक्ट्रेस की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है। यह भी पढ़ें: दादी के निधन से टूटी Sonam Kapoor, अंतिम दर्शन के बाद अर्जुन-जाह्नवी भी दिखे मायूस

सोन्या अयोध्या का तलाक कंफर्म

‘कसौटी जिंदगी की 2’ (Kasautii Zindagii Kay 2), ‘शक्ति: अस्तित्व के एहसास की’ (Shakti: Astitva Ke Ehsaas Ki) और ‘नजर’ (Nazar) में नजर आ चुकी एक्ट्रेस सोन्या अयोध्या का तलाक हो गया है।  टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सोन्या अयोध्या और हर्ष समोरे के तलाक की प्रक्रिया अप्रैल 2025 से पहले भी पूरी हो चुकी है और अब वो हमेशा के लिए एक-दूसरे से अलग हो गए हैं। सोन्या ने फिलहाल इस मामले में चुप्पी साध रखी है और इसे लेकर कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है।

6 साल बाद टूटी शादी 

बता दें, सोन्या अयोध्या ने 12 दिसंबर 2019 में बॉयफ्रेंड हर्ष सिमोर से शादी रचाई थी। उस समय कपल ने डेस्टिनेशन वेडिंग की थी और उनकी शादी की कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल भी हुई थीं। मगर ये प्यार भरी शादी ज्यादा वक्त तक नहीं चल पाई और महज 5 साल बाद ही दोनों के बीच दरार की खबरें सामने आने लगी थीं।

रिश्ते में क्यों आई दरार?

सोन्या और हर्ष दोनों के रिश्ते में शादी के 5 साल बाद ही खटपट शुरू हो गई थीं और एक्ट्रेस ने अपने पति को सोशल मीडिया पर पिछले साल ही अनफॉलो कर दिया था। साल 2024 में सोन्या ने एक पोस्ट शेयर की थी, जिसके बाद लोग ये कयास लगाने लगे थे कि एक्ट्रेस की शादी में दरार आ गई। सोन्या ने पोस्ट में लिखा था, ' अपने दुख को अपनाओ और अपने उतार-चढ़ाव में संतुलन तलाशने की कोशिश करो। हील करो और सच के रास्ते पर चलकर खुद की ग्रोथ देखो।' यह भी पढ़ें: ‘मां’ सिर्फ एक शब्द नहीं… इमोशनल होते हुए बोनी कपूर की कलम से निकला दर्द

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.