14 साल छोटी हीरोइन संग रोमांस करेंगे कार्तिक आर्यन? रूमर्ड गर्लफ्रेंड का कटा पत्ता!
KARTIK ARYAN
बॉलीवुड मूवीज की कई फिल्मों के सीक्वल इस साल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं और इस बीच अब कार्तिक आर्यन की 2019 में आई रोम-कॉम फिल्म 'पति पत्नी और वो' का सीक्वल बनने जा रहा है, मगर कार्तिक की इस मूवी को लेकर नया अपडेट सामने आया है। कहा जा रहा था कि कार्तिक आर्यन के साथ इस मूवी में उनकी रुमर्ड गर्लफ्रेंड और साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला लीड रोल में नजर आएंगी, मगर अब खबर है कि उनको एक स्टारकिड ने रिप्लेस कर दिया है।
यह भी पढ़ें: रुबीना दिलैक के सामने रजत दलाल-आसिम रियाज में हाथापाई, बचाव में उतरे शिखर धवन, देखें वीडियो
14 छोटी संग रोमांस करेंगे कार्तिक आर्यन!
भूमि पेडनेकर और कार्तिक आर्यन के साथ 'पति पत्नी और वो 2' में अनन्या पांडे वाले रोल के लिए पहले मेकर्स श्रीलीला को कास्ट करने का सोच रहे थे, लेकिन इस रोल के लिए न्यूकमर को साइन किया गया है। जिस स्टारकिड को कार्तिक के साथ कास्ट करने की खबर आ रही है, वो उनसे 14 साल छोटी है। ऐसे में कार्तिक खुद से 14 साल छोटी एक्ट्रेस संग रोमांस फरमाते दिखाई दे सकते हैं।
श्रीलीला को किसने किया रिप्लेस?
श्रीलीला के साथ कार्तिक आर्यन इन दोनों अनुराग बसु की नई फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और दोनों का लुक भी सामने आ चुका है। ऐसे में 'पति पत्नी और वो 2' में कार्तिक आर्यन के साथ मेकर्स नई चेहरे को कास्ट करना चाह रहे थे, इसलिए श्रीलीला इस रेस से बाहर हो गई हैं। इस फिल्म से श्रीलीला को रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने रिप्लेस किया है। हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेट नहीं हुई है, ऐसे में E24 बॉलीवुड इस खबर की पुष्टि नहीं करता है।
राशा थडानी ने इस फिल्म से किया डेब्यू
राशा थडानी ने अजय देवगन स्टारर फिल्म आजाद से अपना एक्टिंग डेब्यू किया है, इस में उनके साथ अमन देवगन लीड रोल में दिखे थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था, लेकिन राशा के आइटम सॉन्ग ने जरूर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। राशा थडानी अपने गाने 'उई अम्मा' में कमाल लग रही थीं और उनके एक्सप्रेशन ने तो लोगों को अपना दीवाना बना लिया था। राशा अभी 20 साल की हैं और कार्तिक आर्यन 34 साल के हैं, इन दोनों की उम्र में 14 साल का अंतर है।
यह भी पढ़ें: Eid 2025 पर दिखना है यूनिक और हैंडसम, तो बॉलीवुड एक्टर्स के ये 5 एथनिक लुक करें ट्राई
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.