Kartik Aaryan Gets Emotional: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी किसी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ की वजह से काफी सुर्खियों में है. हाल में कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका तिवारी की शादी हुई. कार्तिक की बहन की शादी का पूरा फंक्शन ग्वालियर के ताज उषा किरण पैलेस में हुआ. इस दौरान कार्तिक को बहन के संगीत में धमाल मचाने से लेकर हल्दी सेरेमनी में जमकर मस्ती करते हुए देखा गया. इसके बाद 4 दिसंबर को कृतिका ने पायलट तेजस्वी कुमार सिंह के साथ शादी के सात फेरे लिए. वहीं, अब कार्तिक को शादी के बाद अपनी बहन याद आने लगी. दरअसल, कार्तिक ने अपनी बहन की शादी की अनदेखी तस्वीरों के साथ एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
मेरी किकी दुल्हन…
कार्तिक आर्यन अपनी बहन कृतिका तिवारी को प्यार से ‘किकी’ बोलते हैं. कार्तिक ने किकी की शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं. इसके साथ उन्होंने एक इमोशनल नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘कुछ दिन ऐसे होते हैं जो चुपचाप आपकी दुनिया बदल देते हैं… आज उनमें से एक दिन था. अपनी किकी को दुल्हन के रूप में देखकर ऐसा लगा जैसे सालों के समय को पल में बदलते हुए देख रहा हूं.’
हंसी, लड़ाई, सीक्रेट और यादे…
कार्तिक ने आगे लिखा, ‘किकी, मैंने तुम्हें हर जगह मेरे पीछे दौड़ती उस छोटी बच्ची से इस खूबसूरत दुल्हन के रूप में बदलते देखा है, जो आज खुशी और शक्ति के साथ अपने नए जीवन में कदम रख रही है. मुझे उस महिला पर गर्व है जो तुम बन गई हो, तुम्हारे वैल्यूज पर गर्व है, और हमने जो हंसी, लड़ाई, सीक्रेट और यादें शेयर कीं, मैं हमेशा उन्हें याद रखूंगा.’
इमोशनल हुए कार्तिक आर्यन
इमोशनल कार्तिक आर्यन ने आगे लिखा, ‘आज, जब तुम आगे बढ़ रही थीं, मेरा दिल तुम्हारे साथ ही चल रहा था. तुम भले ही अपनी जिंदगी का एक नया चैप्टर शुरू कर रही हो, लेकिन तुम हमेशा मेरी छोटी बहन रहोगी. हमारे परिवार की धड़कन… मेरे लिए इससे ज्यादा खुशी की कोई बात नहीं है कि तुम्हें एक प्यार करने वाला व्यक्ति मिल गया है. यह नया सफर तुम्हें वो सब कुछ दे जो तुमने कभी सिर्फ सपने में देखा था, नन्ही.’ इसके साथ ही उन्होंने दिल वाला इमोजी भी बनाया.