Box Office Collection Day 14: कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ और अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ की बॉक्स ऑफिस पर जंग जारी है। दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इन फिल्मों को रिलीज हुए 14 दिन बीत गए हैं। 14 दिनों में ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ के बीच तगड़ी फाइट देखी गई है। रिलीज के एक हफ्ते बाद दोनों ही फिल्मों ने अपनी जगह बदल ली है। दोनों ही फिल्में दिवाली के दिन 1 नवंबर को रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद सिंघम अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाए रखी थी। लेकिन एक हफ्ता बीतने के बाद ही कार्तिक आर्यन की फिल्म ने अजय देवगन की फिल्म को कमाई के मामले में पीछे कर दिया। इसके बाद से लगातार भूल भुलैया 3 अजय की फिल्म को पछाड़ते हुए नजर आ रही है। दोनों ही फिल्मों के बीच जंग जारी है। आइए देखते हैं कि कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ और अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ ने बॉक्स ऑफिस पर 14वें दिन कितनी कमाई की है।
‘भूल भुलैया 3’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 14
‘भूल भुलैया 3’ को पहले हफ्त के बाद से बॉक्स ऑफिस पर एक्टिव होते हुए देखा गया है। कार्तिक आर्यन की फिल्म ने लगातार बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बना कर रखी है। ‘भूल भुलैया 3’ ने ओपनिंग डे पर 35.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अब इसके 14वें दिन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार ‘भूल भुलैया 3’ ने गुरुवार को 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अब फिल्म का कुल कलेक्शन 216.10 करोड़ रुपये हो गया है। रिलीज के बाद अगर कार्तिक आर्यन की फिल्म की कमाई देखी जाए तो बाकी दिनों के मुकाबले 14वें दिन की कमाई काफी कम हुई है। 14 नवंबर को पैन इंडिया फिल्म ‘कंगुवा’ भी रिलीज हुई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कॉम्पटीशन बढ़ा दिया है।
View this post on Instagram
सिंघम अगेन’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 14
अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन रिलीज के पहले हफ्ते के बाद से बॉक्स ऑफिस पर कमजोर पड़ती हुई नजर आ रही है।‘सिंघम अगेन’ ने अपने ओपनिंग डे कलेक्शन से सभी को हैरान कर दिया। ओपनिंग डे पर ‘सिंघम अगेन’ ने 43.5 करोड़ रुपये कमाए थे। अब गुरुवार को Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, अजय देवगन की फिल्म ने 14वें दिन 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 220.50 करोड़ रुपये हो गया है। ये फिल्म अजय देवगन के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर भी साबित हुई।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Nirvaan Birla से पहले Ameesha Patel का इन शादीशुदा मर्दों के लिए धड़का दिल, देखें लिस्ट
‘भूल भुलैया 3’और ‘सिंघम अगेन’के लिए बढ़ा कम्पटीशन
‘भूल भुलैया 3’और ‘सिंघम अगेन’ दोनों ही फिल्मों ने वीकेंड के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। वीकेंड के बाद दोनों ही फिल्मों की कमाई में गिरावट देखी गई है। लेकिन ‘भूल भुलैया 3’और ‘सिंघम अगेन’ को रिलीज हुए 14 दिन बीत चुके हैं। 14वें दिन एक बार फिर से भूल भुलैया 3 ने सिंघम अगेन को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। वैसे तो दोनों ही फिल्मों की कमाई में गिरावट देखने को मिली है क्योंकि फिल्मों को रिलीज हुए दो हफ्ते बीत चुके हैं। सुर्या और बॉबी देओल की पैन इंडिया फिल्म कंगुवा भी 14 नवंबर को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर कम्पटीशन बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें: Kanguva Box Office Collection Day 1: पहले दिन ‘कंगुवा’ की धीमी शुरुआत, बॉक्स ऑफिस पर किया सिर्फ इतना कलेक्शन