Nikhil Siddhartha Become Father:अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के घर नन्हा मेहमान आया है। एक्ट्रेस ने 15 फरवरी को बेटे को जन्म दिया है और अब बॉलीवुड के बाद साउथ एक्टर के घर बच्चे की किलकारी गूंजी है। जी हां सुपरहिट साउथ मूवी ‘कार्तिकेय 2’ फेम एक्टर निखिल सिद्धार्थ (Nikhil Siddhartha Become Father) पहली बार पापा बने हैं। शादी के चार साल बाद एक्टर की वाइफ ने बेटे को जन्म दिया है और एक्टर की अपने न्यूबोर्न बेबी को गोद में पकड़े सोशल मीडिया पर फोटो वायरल भी हो रही है।
पापा बने निखिल सिद्धार्थ
Congratulations to @actor_Nikhil Garu and Pallavi Garu on being blessed with a baby boy ❤️
This bundle of joy will bring more happiness to your lives ✨ pic.twitter.com/FttBePyS9c
— Abhishek Agarwal Arts (@AAArtsOfficial) February 21, 2024
Our Unique Star ⭐️@actor_Nikhil and his wife #Pallavi are now blessed with a BABY BOY❤️
Warmest congratulations to the glowing couple on this delightful addition to their family 🤗✨#NikPal pic.twitter.com/ihRleHFUY8
— Team Nikhil Siddhartha Telangana ✊ (@TS_Team_Nikhil) February 21, 2024
21 फरवरी को एक्टर निखिल सिद्धार्थ की वाइफ ने हैदराबाद के प्राइवेट हॉस्पिटल में बेटे को जन्म दिया है। एक्टर की अस्पताल से ही न्यूबोर्न बेटे के साथ फोटो सामने आई है, जिसमें वो अपने बेटे के माथे पर किस करते नजर आ रहे हैं। साउथ एक्टर के पापा बनने की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं।
गोदभराई की तस्वीरें
बता दें कि निखिल सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में अपनी वाइफ डॉक्टर पल्लवी के बेबी शॉवर की फोटोज शेयर की थी। साड़ी में एक्टर की पत्नी काफी प्यारी लग रही हैं और व्हाइट शर्ट में एक्टर काफी हैंडसम लग रहे हैं। निखिल और पल्लवी ने शादी के 4 साल बाद अपने पहले बच्चे का दुनिया में वेलकम किया है और इस गुडन्यूज के सामने आते ही एक्टर के फैंस खुश हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: दूसरी बार मां बनीं अनुष्का शर्मा, वामिका को मिला छोटा भाई
साल 2020 में रचाई थी शादी
सुपरहिट फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ एक्टर ने डॉक्टर पल्लवी वर्मा से साल 2020 में शादी रचाई थी। एक्टर सिद्धार्थ की साउथ सिनेमा में अच्छी खासी पहचान है और उनकी लंबी फैन फॉलोइंग भी है। एक्टर की बेटे की पहली झलक तो सामने आई है, लेकिन उस फोटो में बेबी का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है।