Karmita kaur kissing video got viral: कुछ महीनों पहले पंजाबी एक्ट्रेस करमिता कौर का एमएमएस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। एक्ट्रेस का ये वीडियो दो मिनट का था, जिसे लेकर उन्हें बहुत ट्रोल किया गया। अब लगभग 6 महीने बाद सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर का एक बार फिर किसिंग वीडियो वायरल हो रहा है। कुछ ही समय में ये वीडियो इस कदर चर्चा का विषय बना कि एक्ट्रेस को सामने आकर सफाई देनी पड़ी।
करमिता के इंस्टा अकाउंट से वायरल हुआ वीडियो
बता दें कि करमिता के इंस्टा अकाउंट पर उनका किसिंग वीडियो अचानक पोस्ट हो गया। इसके बाद ये वीडियो तेजी से वायरल होता गया। हालांकि, इस किसिंग वीडियो के वायरल होने के कुछ ही समय बाद इस डिलीट कर दिया गया। वहीं करमिता का कहना है कि उनका अकाउंट हैक हो गया था।
इंफ्लूएंसर ने बताया कैसे लीक हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद करमिता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में करमिता ने लिखा ‘मैं वापस आ गई हूं। मेरा इंस्टा अकाउंट हैक हो गया था। मैं कुछ लोगों की बहुत अभारी हूं, जिन्होंने इसे रिट्रीव करने में मेरी मदद की।’
क्या है वायरल हुए एमएमएस का सच
6 महीने पहले सोशल मीडिया पर जो एमएमएस लीक हुआ था, उस वीडियो में करमिता जैसी दिखने वाली महिला को आपत्तिजनक हालत में देखा गया था। ये वीडियो कई एडल्ट साइट्स तक भी पहुंच गया था। हालांकि, ये वीडियो फेक था कि रियल इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है।