Karisma Kapoor’s Mother: बॉलीवुड की फिल्मों में जितने रंग होते हैं, उतने ही रंग फिल्मों में काम करने वाले सितारों के भी होते हैं। कई बार जो फिल्मी सितारे बड़े पर्दे पर कभी साथ नहीं दिखाई देते, असल जिंदगी में उनका कनेक्शन रिश्तों की मजबूत डोर से जुड़ा होता है। आज हम आपको ऐसे ही रिश्ते के बारे में बताने वाले हैं, जो इंडस्ट्री के सबसे बड़े कपूर खानदान से जुड़ा है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं करिश्मा कपूर की मां बबीता के भतीजे और करीना-करिश्मा के कजिन आफताब शिवदासानी की। बहुत लोग ये बात जानते हैं कि आफताब शिवदासानी कपूर खानदान की बहू बबीता कपूर के भतीजे हैं। चलिए इन रिश्तों को करीब से जानते हैं।
एक ही दिन सेलिब्रेट करते हैं बर्थडे
करिश्मा और करीना की मां बबीता कपूर बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी की बुआ हैं। इससे ज्यादा हैरानी की बात तो ये है कि आफताब और करिश्मा का जन्मदिन भी एक है; दोनों एक्टर 25 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं। मालूम हो कि करिश्मा का जन्म 25 जून 1974 को हुआ था, वहीं आफताब का जन्म मुंबई में 25 जून 1978 को हुआ था, यानी आफताब कजिन करिश्मा से 4 साल छोटे हैं।

आफताब की बुआ हैं बबीता
करिश्मा की मां बबीता शिवदासानी एक सिंधी परिवार से आती हैं। उनके भाई प्रेम शिवदासानी ने पुतली ईरानी से लव मैरिज की थी। आफताब इन्हीं के बेटे हैं, इसी लिहाज से बबीता कपूर आफताब की बुआ हैं। अब जब बबीता आफताब की बुआ हैं, तो करिश्मा और करीना उनकी फुफेरी बहन हैं।
यह भी पढ़ें: बेटे की मौत के बाद पूरी तरह टूट गए थे एक्टर, खत्म हो गई थी जीना की इच्छा, सालों बाद खोला राज
कैसा रहा आफताब का फिल्मी करियर?
आफताब शिवदासानी ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ‘मिस्टर इंडिया’, ‘शहंशाह’, और ‘चालबाज’ जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके बाद उन्होंने साल 1999 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘मस्त’ में हीरो के तौर पर काम करना शुरू कर दिया। इसके बाद वह साल 2001 में ‘कसूर’ में विलेन बनकर आए। इस फिल्म में लोगों ने उनके काम की काफी तारीफ की है। इसके बाद आफताब ने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’, ‘प्यार इश्क और मोहब्बत’, ‘क्या यही प्यार है’, ‘हंगामा’, ‘मस्ती’, ‘1920: द ईविल रिटर्न्स’, और मल्टीस्टारर ‘ग्रैंड मस्ती’ जैसी हिट फिल्में शामिल हैं।