करीना कपूर खान विवादों में घिरती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। ऐसे में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज पर रोक लगा दी गई। इतना ही नहीं, यूट्यूब इंडिया से ‘अबीर गुलाल’ के गाने और पाकिस्तानी न्यूज चैनल को हटवा दिया गया है। इसी बीच, करीना ने पाकिस्तानी डिजाइनर फराज मनन से मुलाकात की है। इस दौरान एक्ट्रेस की फोटो वायरल हो रही है।
करीना कपूर खान की जमकर हुई ट्रोलिंग
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। दरअसल, कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के महज तीन दिन बाद करीना की पाकिस्तानी डिजाइनर फराज मनन के साथ डिनर करते हुए तस्वीरें सामने आई हैं। इस मुलाकात के चलते सोशल मीडिया पर करीना की खूब आलोचना हो रही है। लोग उन पर देशभक्ति की भावना को नजरअंदाज करने के आरोप लगा रहे हैं।
पहले भी कर चुकी हैं फराज मनन के साथ काम
यह पहली बार नहीं है जब करीना ने फराज मनन के साथ काम किया है। इससे पहले भी वह उनके लिए फोटोशूट कर चुकी हैं। दुबई में डिनर के दौरान करीना और फराज की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। यूजर्स ने करीना की देशभक्ति पर सवाल उठाए और उनकी निंदा करनी शुरू कर दी।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: आरती सिंह ने रचाई दूसरी बार शादी, फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी पर पति संग मंदिर में लिए सात फेरे, फोटोज वायरल
सोशल मीडिया पर उठे तीखे सवाल
सोशल मीडिया यूजर्स ने करीना पर जमकर भड़ास निकाली है। एक यूजर ने लिखा, “भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है, और करीना कपूर दुबई में पाकिस्तानी डिजाइनर के साथ फोटोशूट करवा रही हैं। पहले फिलिस्तीन के लिए समर्थन जताया था, अब अपने देश के समर्थन में चुप क्यों हैं?”
एक अन्य ने लिखा, “जब सेना देश के लिए जान दे रही है, तो क्या सेलेब्रिटीज की कोई जिम्मेदारी नहीं बनती? सिर्फ दुख दिखाना काफी है या कुछ करना भी चाहिए?”
यह भी पढ़ें: आमिर खान को गुरु नानक के रूप में दिखाने वाले फर्जी AI टीजर पर मचा बवाल, एक्टर ने दी सफाई