---विज्ञापन---

100 ऑडिशन, एक्टर से तीखी बहस, सैफ-करीना की ‘एजेंट विनोद’ से जुड़े रोचक किस्से

सैफ अली खान और करीना कपूर स्टारर 'एजेंट विनोद' साल 2012 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, इस फिल्म रिलीज हुए पूरे 13 साल हो गए हैं। आज फिल्म के 13 साल पूरे होने पर इससे जुड़े कुछ अनसुने किस्से आपको बताने जा रहे हैं। 

AGENT VINOD
AGENT VINOD

बॉलीवुड में जासूसी फिल्मों का अपना एक अलग फैन बेस रहा है और इस तरह की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल करती है। बॉलीवुड की शानदार जासूसी फिल्मों में डायरेक्टर श्रीराम राघवन फिल्म ‘एजेंट विनोद’ का नाम भी शुमार है। सैफ अली खान और करीना कपूर स्टारर ‘एजेंट विनोद’ साल 2012 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, इस फिल्म रिलीज हुए पूरे 13 साल हो गए हैं। आज भी यह फिल्म अपनी शानदार कहानी, क्लाइमेक्स और बेहतरीन किरदारों के लिए लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है।

यह भी पढ़ें: Sikandar का ट्रेलर देख क्या बोली पब्लिक? भाईजान की फिल्म पास या फेल?

‘एजेंट विनोद’ को हुए 13 साल 

13 साल पहले ‘एजेंट विनोद’ आई थी, हालांकि उसके बाद भी कई जासूसी फिल्में आई हैं और उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी जगह भी बनाई है। मगर ‘एजेंट विनोद’ की सिंपल कहानी को डायरेक्टर ने जिस तरह से पर्दे पर दिखाया था, उसने लोगों को काफी हद तक इंप्रेस किया था। खासबात तो यही है कि इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया था, जो अपनी अनोखी कहानियों और थ्रिलर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। आज फिल्म के 13 साल पूरे होने पर इससे जुड़े कुछ अनसुने किस्से आपको बताने जा रहे हैं।

डायरेक्टर को कहां से मिली प्रेरणा 

के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने बताया था कि उन्होंने इस मूवी के लिए हॉलीवुड स्पाई फिल्मों से प्रेरणा ली थी। उन्हें खासतौर पर जेम्स बॉन्ड, मिशन इम्पॉसिबल और बॉर्न सीरीज जैसे फिल्मों से ‘एजेंट विनोद’  के लिए प्रेरणा मिली थी, लेकिन उन्होंने इसमें देसी टच भी दिया, जिससे इसे इंडियन दर्शकों के दिलों तक पहुंचाया जा सके।

कैसे हुई मूवी के लिए कास्टिंग 

करीना कपूर और सैफ अली खान के अलावा मूवी में बी.पी. सिंह, धृतिमान चटर्जी, प्रेम चोपड़ा, राम कपूर और दूरदर्शन के पुराने एक्टर ललित परिमू ने इस मूवी में अहम रोल निभाया है। ऐसे में मूवी में स्टार्स की कास्टिंग पर बात करते हुए श्रीराम राघवन ने बताया था, ‘सही कास्टिंग से मेरा आधा काम पूरा हो जाता है और इस फिल्म की कास्टिंग में भी हम लोगों ने काफी समय बिताया था। मेरे पार्टनर राकेश ने हर दिन एक किरदार के लिए सौ ऑडिशन लिए होंगे।’

सैफ अली खान से क्यों हुई बहस

सैफ अली खान ने मूवी में एक भारतीय स्पाई का रोल निभाया था, जिसका कोड नेम ही ‘एजेंट विनोद’ होता है, ऐसे में सैफ के साथ काम करने पर डायरेक्टर ने काफी चौंकाने वाली बात बताई थी। दरअसल, सैफ इस फिल्म के निर्माता भी थे और मूवी को लेकर उनकी राय डायरेक्टर से अलग थी। श्रीराम राघवन ने बताया, ‘स्क्रिप्टिंग के दौरान हमारे बीच कई बार तीखी बहस और तर्क-वितृक भी हुए थे। हालांकि ये सब सिर्फ फिल्म के लिए ही था। सैफ की सबसे अच्छी बात ये है कि वो किसी भी चीज में उसकी सुंदरता देख लेते हैं और मुझे उनके साथ काम करके बहुत कुछ सीखने को मिला है। जैसा कि आप देख सकते हैं, उन्होंने इस फिल्म को बेहतरीन बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है।’

क्या आएगा सीक्वल?

‘एजेंट विनोद’ के डायेक्टर श्रीराम राघवन और निर्माता सैफ अली खान ने फिल्म को फ्रेंचाइज़ी बनाने की प्लानिंग की थी। मगर अभी तक इसके दूसरे पार्ट यानी सीक्वल का कोई ऐलान नहीं हुआ है, मगर फैंस को अभी भी उम्मीद है कि कभी न कभी इस मूवी का सीक्वल पर काम होगा। भले ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल न मचा पाई हो, लेकिन यह आज भी भारतीय सिनेमा की सबसे स्टाइलिश और दिलचस्प जासूसी फिल्मों में से एक मानी जाती है।

यह भी पढ़ें: Sikandar Trailer: ट्रेलर लॉन्च पर गिरते-गिरते बची रश्मिका मंदाना, वीडियो आया सामने

First published on: Mar 23, 2025 08:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.