Kareena Kapoor On Taimur: सैफ अली खान और करीना कपूर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. दोनों फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में खुद की अलग पहचान बनाई है. करीना अक्सर अपनी फिल्मों और स्टाइलिश लुक्स के लिए चर्चा में रहती हैं. एक बार फिर उनका नाम सुर्खियां बटोर रहा है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस बार इसकी वजह उनकी कोई फिल्म नहीं, बल्कि लाड़ले बेटे तैमूर हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में बेटे से जुड़ा एक खुलासा किया है.
बेटे तैमूर को लेकर क्या बोलीं करीना?
हाल ही में सोहा अली खान के साथ हुए पॉडकास्ट में करीना ने अपने बेटे के बारे में खुलकर बात की. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि तैमूर अभी भी अपने इंटरेस्ट को तलाश रहा है, लेकिन एक बात साफ है कि उसे एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है. करीना ने बताया कि जब भी तैमूर को स्कूल में एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी चुनने का मौका मिलता है, तो वो उसकी पूरी लिस्ट पढ़कर सुनाती और पूछती हैं कि क्या वो इस बार ड्रामा में हिस्सा लेगा? तैमूर साफ इंकार कर देता है. जब करीना उससे इसकी वजह पूछती हैं, तो वो साफ-साफ कहता है कि उसे एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है. जिसके बाद करीना भी उस पर इस चीज के लिए ज्यादा दबाव नहीं डालती है.
किस चीज में है इंटरेस्ट?
बातचीत के दौरान करीना ने आगे बताया कि तैमूर को स्पोर्ट्स में इंटरेस्ट है. वो अक्सर उनसे खिलाड़ियों के बारे में पूछता है. करीना ने बताया कि तैमूर उनसे पूछता है कि क्या उनकी रोहित शर्मा और विराट कोहली से दोस्ती है? क्या वो उन्हें मैसेज करके उनका बैट मांग सकती हैं? इतना ही नहीं वो ये तक पूछता है की क्या उनके पास लियोनेल मेसी का कोई कांटेक्ट नंबर है? करीना ने बताया कि तैमूर को एक्टर्स के बारे में कुछ खास आइडिया ही नहीं है. आगे उन्होंने बताया कि तैमूर उनसे ये भी पूछता है कि क्या वो विराट से सवाल कर सकता है. तब करीना उसे समझाती हैं कि वह उन्हें नहीं जानतीं, इसलिए वो उन्हें इस तरह से मैसेज नहीं भेज सकता. इसके अलावा एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि एक बार तैमूर ने उनसे कुकरी क्लास जॉइन करने के बारे में बात की थी, क्योंकि उनके पिता को खाना बनाने का शौक है.