Waves Summit 2025: मुंबई में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 4 दिनों के लिए मेगा इवेंट विश्व ऑडियो विजुअल मनोरंजन शिखर सम्मेलन यानी वेव्स समिट 2025 का आयोजन किया गया है। बीते दिन 1 मई को इसका इवेंट का उद्घाटन खुद पीएम मोदी ने किया था। इस समिट में बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री के बड़े-बड़े स्टार्स शरीक हुए हैं, जिसमें शाहरुख खान, आमिर खान, चिरंजीवी समेत कई स्टार्स शुमार हैं। पहले दिन शाहरुख और दीपिका पादुकोण ने स्टेज से अपनी विचार साझा किए थे, दूसरे दिन करीना कपूर खान पैनल का हिससा बनीं। इस दौरान करीना कपूर ने हॉलीवुड और हिंदी मूवीज को लेकर खुलकर बात की।
यह भी पढ़ें: MAY के फर्स्ट वीकेंड नहीं होंगे बोर, 5 फिल्में-सीरीज करेंगी फुल एंटरनेट
पैनल का हिस्सा बनीं करीना कपूर
वेव्स समिट 2025 में दूसरे दिन ‘सिनेमा: द सॉफ्ट पावर’ का विषय रखा गया था, जिसका मतलब भारतीय संस्कृति को दुनिया तक पहुंचाना है। इस सेशन को भी करण जौहर ने ही होस्ट किया, करण जौहर के साथ स्टेज पर करीना कपूर और विजय देवरकोंडा पैनल का हिस्सा बनें। ब्लू कलर की फ्लॉवर प्रिंट की साड़ी में करीना कपूर का नवाबी लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था।
VIDEO | WAVES Summit 2025: Ace filmmaker Karan Johar conducts ‘Cinema Soft Power Session’ with actors Kareena Kapoor Khan and Vijay Deverkonda @TheDeverakonda .#WAVESSUMMIT2025 #WAVESummit
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/0iKLfoZaK1
— Press Trust of India (@PTI_News) May 2, 2025
हॉलीवुड क्यों नहीं गईं करीना कपूर?
‘भारतीय संस्कृति को दुनिया तक पहुंचाना’ के विषय के बारे में बात करते हुए करण जौहर ने करीना कपूर से सवाल पूछा कि वो कभी हॉलीवुड की तरफ जाने के लिए क्यों नहीं भागी, जबकि उनके को-स्टार्स ये कोशिश करते रहे हैं? इस बेबो ने जवाब में कहा, पीछा करना मेरी नेचर का हिस्सा नहीं है। अगर ऐसा होना होगा, तो वो होगा। मैं जानती हूं कि टाइम चेंज हो रहा है। कौन जानता है, एक हिंदी-इंग्लिश फिल्म बन जाए। इसके साथ ही करीना ने कहा कि उनको वेस्ट में पहचान के लिए हॉलीवुड में काम करने की जरूरत नहीं है।
3 इडियट्स से जुड़ा किस्सा सुनाया
करीना कपूर ने इस बारे में बात करते हुए स्टीवन स्पीलबर्ग से अपनी मुलाकात का हिस्सा भी सुनाया। एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो एक बार सफर के दौरान किसी रेस्टोरेंट में मौजूद थी, जब स्टीवन स्पीलबर्ग खुद उनके पास आए थे और उनसे पूछा था कि क्या आप वही लड़की हैं, जो तीन स्टूडेंट के बारे में उस फेमस इंडियन फिल्म में थीं? तब मैंने कहा था, हां मैं वही हूं। तो उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा था कि ओ गॉड। मुझे वो फिल्म बहुत पसंद आई।
हिंदी मूवीज के लिए करीना का प्यार
इस दौरान करीना कपूर ने हिंदी फिल्मों के लिए अपने प्यार का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘मैं तो यही हूं, मैं अपनी इंडियन फिल्मों से बहुत खुश हूं और हमारे गानों पर डांस करना और डायलॉग बोलना बेहद मजेदार है।’ इस दौरान करीना ने अपना मोस्ट फेमस डायलॉग ‘मैं अपनी फेवरेट हूं’ भी बोला।
यह भी पढ़ें: Fawad Khan-Atif Aslam समेत 6 पाकिस्तानी सेलेब्स के इंस्टाग्राम बैन, भारत के गुस्से का हुए शिकार