‘ये बहुत बेशर्म है’, Kareena Kapoor के कजिन पर भड़के लोग; 4 साल टाइमपास कहने पर हुए ट्रोल
Addar Jain
Aadar Jain Trolled: कपूर खानदान में एक बार फिर शादी की शहनाई बजने वाली है, करीना कपूर के कजिन अदार जैन जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। करीना-रणबीर की बुआ रीमा नंदा के छोटे लाडले अदार जैन अपनी आलेखा आडवाणी संग सात फेरे लेने वाले हैं। इस कपल ने 12 जनवरी को गोवा में क्रिश्चियन वेडिंग की थी, अब यह कपल हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक शादी करने वाले हैं। बीती रात मुंबई में कपल की मेहंदी सेरेमनी हुई, जहां से अदार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों को तारा सुतारिया की याद आ गई है।
यह भी पढ़ें: क्या Bhumi Pednekar ने Harsh Gujral को स्टेज से उतारा? Arjun Kapoor ने बताई पूरी सच्चाई
अदार जैन की आलेखा के लिए स्पेशल स्पीच (Aadar Jain Trolled)
अदार और आलेखा की मेहंदी सेरेमनी में आलिया-रणबीर से लेकर करीना-करिश्मा ने चार चांद लगाए, इनके अलावा जया बच्चन और तमाम सेलेब्स इसका हिस्सा बने थे। अपनी मेहंदी सेरेमनी में अदार ने अपनी वाइफ आलेखा के लिए एक स्पेशल स्पीच भी दी, जिसमें उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा से ही उनसे प्यार करता रहा हूं और मैं हमेशा उनके साथ रहना चाहता था, लेकिन कभी उनके साथ रहने का मौका नहीं मिला। इसलिए उन्होंने मुझे टाइम पास करने के लिए 20 साल की इस लंबी यात्रा पर भेजा।'
Adar Jain was doing time pas until he found Alekha
byu/Interesting-Ring-869 inBollyBlindsNGossip
4 साल तक अदार ने किया टाइमपास
इस दौरान अदार ने आलेखा से अपने प्यार का इजहार करते हुए बोला, 'मगर लास्ट में ये इंतजार सफल रहा, क्योंकि मुझे इस सुंदर लेडी से शादी करने का मौका मिला है, जो किसी सपने की तरह है। मैं तुमसे प्यार करता हूं और यह इंतजार करने के लायक भी था। यह एक सीक्रेट है, मैंने हमेशा तुमसे प्यार है और मैंने अपनी लाइफ के 4 साल टाइमपास में गुजारे। मगर अब मैं तुम्हारे साथ हूं बेबी।'
यूजर्स को आई एक्स तारा सुतारिया की याद (Aadar Jain Trolled)
अदार जैन की इस लव स्पीच का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है, जिसे सुनने के बाद लोगों को उनकी एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस तारा सुतारिया की याद आई। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'तारा सुतारिया ने उसे बचा लिया!! वह सबसे बड़ा रेड फ्लैग है जिसकी कल्पना कोई भी महिला कर सकती है! हर दूसरी महिला को टाइम पास के तौर पर नीचा दिखाना इस आदमी के लिए एक नया निचला स्तर है! और वैसे भी वह कौन है, बस एक और नेपो किड जो पापा के बिजनेस में काम कर रहा है! खैर, उन्हें शुभकामनाएं कि उनकी शादी एक और टाइम पास न हो!' दूसरे यूजर ने बोला, 'वह बेशर्म है, उसने तारा के साथ खेला और उसका दिल तोड़ दिया।' एक और यूजर ने बोला, 'तारा इस आदमी को डेट कर रही थीं, कॉफ़ी विद करण में टाइगर और अन्नया दोनों ने मेंशन किया कि (काश उनके पास सिड होता) और दोनों तारा को देखते हैं, इसका मतलब है कि शो के बाद ब्रेकअप की अफवाहें शुरू होती हैं, इसलिए रणबीर के भाई ने उसके दोस्त को चुना, एक तरह का बदला।' एक और यूजर ने कहा, 'ये बहुत बेशर्म है।'
यह भी पढ़ें: Ekta Kapoor के Naagin 7 से इस बड़ी एक्ट्रेस का कटा पत्ता, सोशल मीडिया पर खुद किया रिवील
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.