बिग बॉस 18 जीतने के बाद करणवीर मेहरा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर वो चर्चा में आ गए हैं और इस बार वो अपनी एक पोस्ट की वजह से लोगों के बीच चर्चा में आए हैं। करणवीर मेहरा ने अपने दोस्त और एक्टर विभू राघव की मदद के लिए पोस्ट डाली है। विभू राघव कोलन कैंसर के स्टेज 4 से जूझ रहे हैं और उनके पास कीमो थैरेपी के लिए भी पैसे नहीं है। ऐसे में करणवीर मेहरा ने सोशल मीडिया पर फंड के लिए लोगों से पोस्ट कर आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें: Kesari Chapter 2 X Review: ‘एक खिलाड़ी सब पे भारी…’, अक्षय कुमार की फिल्म देख क्या बोले यूजर्स?
करणवीर मेहरा की लेटेस्ट पोस्ट
करणवीर मेहरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में विभु राघव अस्पताल के बेड पर लेटे हुए सेल्फी लेते दिख रहे हैं और कैप्शन में एक लंबा नोट भी लिखा है। करणवीर मेहरा ने स्टोरी के कैप्शन में लिखा, ‘ये पोस्ट हमारे खूबसूरत दोस्त विभु के लिए है, जो 4 स्टेज के कोलन कैंसर से पीड़ित हैं। उनका टाटा अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी कीमोथेरेपी चल रही है।’
इलाज के लिए पैसे जुटा रहे एक्टर
एक्टर और दोस्त विभू के बारे में बताने के साथ करणवीर मेहरा ने पोस्ट में लोगों से आर्थिक मदद की अपील भी की है। बिग बॉस 18 विनर ने आगे कैप्शन में लिखा, ‘हमें उनके इलाज के लिए पैसों की जरूरत है और ढेर सारी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं की भी। हमें आप सभी से पहले भी काफी मदद मिली है। इस बार भी उनके लिए धन जुटाने की उम्मीद है। कृपया उनका इलाज कराने में हमारी मदद करें। आप जो भी राशि दे सकें, वह दे सकते हैं। आप सभी का धन्यवाद।’
कौन हैं विभू राघव?
विभू राघव एक टीवी एक्टर हैं और वो स्टारप्लस के सीरियल ‘निशा और उसके कजिन’ में नजर आए थे। ऐसे में उनकी को-स्टार अनेरी वजानी ने भी पोस्ट कर उनके लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। विभू राघव के लिए सिर्फ करणवीर मेहरा और अनेरी वजानी ने ही नहीं बल्कि कई टीवी स्टार्स ने पोस्ट कर उनके इलाज के लिए लोगों से अपील की है।
यह भी पढ़ें: कब शुरू होगा ‘खतरों के खिलाड़ी 15’? लिस्ट में इन कंटेस्टेंट के नाम आए सामने