Bigg Boss 18 Karan-Sara Fight: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में रोजाना कोई ना कोई ड्रामा देखने को मिल रहा है। अभी कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा पर गंभीर इल्जाम लगाए थे। अब सारा अफरीन खान और करणवीर मेहरा के बीच कुछ ऐसा हुआ है, जिसे देखने के बाद हर कोई दंग रह गया है। बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसे देखने को बाद करण के फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ गई हैं।
‘बिग बॉस 18’ का नया प्रोमो
बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें करणवीर मेहरा ने सारा के दोनों हाथों को पकड़ा हुआ है। सारा उनसे हाथ छुड़ाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन तभी वो दोनों पीछे की तरफ गिर जाते हैं। इसके बाद सारा बुरी तरह से रोने लगती हैं और विवियन से करण की शिकायत करती दिखाई दे रही हैं। विवियन करण के पास जाते हैं, तो करण कहते हैं कि बिग बॉस से बोल दो जाकर इसे सीधे मुख्य द्वार से बाहर निकाल दो।
खबर अपडेट की जा रही है….