Karan Veer Mehra-Chum Darang: बिग बॉस 18 को अपना विनर मिल गया है, करणवीर मेहरा ने इस सीजन की ट्रॉफी जीत ली है। विवियन डीसेना फर्स्ट रनरअप बने हैं और रजत दलाल टॉप 2 में अपनी जगह नहीं बना पाए। करणवीर मेहरा जीत का बिग बॉस सेट से बाहर आने के बाद उनका एक वीडियो सामने आया है। इस क्लिप में रिवील हो गया है कि बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद सबसे पहले कार में बैठकर करणवीर मेहरा कहां गए थे?
यह भी पढ़ें: Karanveer की जीत से ज्यादा Rajat-Vivian की हार के चर्चे, इन कंटेस्टेंट की हार भी रही शॉकिंग
सबसे पहले कहां गए करणवीर मेहरा? (Karan Veer Mehra-Chum Darang)
करणवीर मेहरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो चुम दरांग को उनके घर के गेट अंदर तक छोड़ते दिख रहे हैं। चुम और करणवीर एक ही कार में बिग बॉस 18 के सेट से बाहर निकले थे, मीडिया से बचाते हुए करणवीर खुद चुम दरांग को उनकी बिल्डिंग के बाहर तक छोड़ा। बिग बॉस सेट से निकलने के बाद करण सबसे पहले चुम के घर पहुंचे थे, जहां उन्होंने चुम को छोड़ने के बाद मीडिया के साथ कई फोटोज भी क्लिक करवाई।
फिनाले के बाद चुम का रखा खास ख्याल
बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीतने के बाद करणवीर मेहरा को चुम दरांग का खास ख्याल रखते देखा गया। करणवीर और चुम के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वो उनको भीड़ से प्रोटेक्ट करते दिख रहे हैं। करण और चुम दोनों एक ही चॉकलेट को खाते दिखाई दिए है और चुम के गाउन को भी हाथ में पकड़कर करण चलते दिखे। चुम और करण के इन वीडियोज को देखकर उनके फैंस काफी खुश नजर आए।
शो में दिखी थी चुम-करण की बॉन्डिंग
बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा और चुम दरांग की एक अलग ही बॉन्डिंग देखने को मिली थी, जिसे लोगों ने काफी प्यार भी दिया। शो के दौरान भी कई बार करण ने चुम से अपने दिल की बात बोली थी, मगर चुम ने हमेशा ही यही कहा कि वो शो से बाहर आने के बाद इस बारे में करणवीर मेहरा से बात करेंगी।
यह भी पढ़ें: 7 बार जिस फिल्म को ठुकराया, उसी ने रातोंरात बनाया स्टार, फिर छोड़ दी एक्टिंग