Karan Nath Baby Girl: साल 2002 में आई फिल्म ‘ये दिल आशिकाना’ से फेम पाने वाले एक्टर करणनाथ के घर बच्चे की किलकारी गूंजी है। करण नाथ वैसे तो लाइमलाइट से दूर रहते हैं और अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं। मगर 42 साल की उम्र में पापा बनने की खुशखबरी को एक्टर ने खुद ही सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
यह भी पढ़ें:कभी तंगी में बीता बचपन, आज ‘कॉमेडी क्वीन’ बनकर बटोर रहीं दौलत-शोहरत; पहचाना कौन?
बेटी के पापा बने करण नाथ (Karan Nath Baby Girl)
करण नाथ की रशियन वाइफ ने 5 महीने पहले बेटी को जन्म दिया है और अब एक्टर ने सोशल मीडिया पर बेटी की पहली झलक दिखाते हुए ये गुडन्यूज साझा की है। करण ने इंस्टाग्राम पर दो फोटो शेयर की हैं, जिसमें पहली तस्वीर में उनकी बेटी का हाथ दिखाई दे रहा है और दूसरी फोटो में बच्ची के साथ केक रखा हुआ है, जिस पर लिखा है- हैप्पी 5 मंथ्स।
बेटी का नाम किया रिवील
करण नाथ ने अपनी पोस्ट के कैप्शन से साफ कर दिया है कि पापा बनकर वो कितना खुश हैं। एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘2 से हम 3 हो गए। मैंने अपने जीवन को हमेशा निजी रखा है, लेकिन यह खूबसूरत खबर बतानी है क्योंकि ये सर्वशक्तिमान का आशीर्वाद है और यह सही समय है तो चलिए अपनी लड़की को दुनिया से मिलवाते हैं, यह मीरा नाथ है।’
पैरेंट्स बन खुश हुआ कपल
करण नाथ और उनकी पार्टनर साशा ने इस पोस्ट के साथ पैरेंट्स बनने पर खुशी भी जाहिर की है, कपल ने आगे कैप्शन में लिखा, ‘आप कल्पना नहीं कर सकते कि मम्मी और पापा आपसे कितना प्यार करते हैं, हम इतने लंबे समय से आपका इंतजार कर रहे हैं, हमें अपने मम्मी-पापा के तौर में चुनने के लिए थैंक्यू।’